/newsnation/media/media_files/2024/11/29/rjGUQJiBUIAGuBPz1VFm.jpg)
Temba Bavuma (Image- Social Media)
Temba Bavuma SA vs SL: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इसके लिए श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. पहला टेस्ट 27 नवंबर से किंग्समिड में शुरु हो चुका है. इस टेस्ट में गेंदबाजों का दबदबा रहा है. किसी एक बल्लेबाज ने अगर डोमिनेट किया है तो वो है साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा. अफ्रीकी कप्तान ने पहली पारी में अर्धशतक लगाया था. इस पारी में उन्होंने बेहतरीन छक्का लगाया था जिसकी वीडियो वायरल हो रही है.
बावुमा का शानदार छक्का
टेंबा बावुमा छोटे कद के हैं लेकिन अटैकिंग बल्लेबाज हैं. उनके पास वे सभी शॉट हैं जो किसी भी दूसरे स्टाइलिश बल्लेबाज के पास होते हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में इस बल्लेबाज ने 117 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली थी जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था. बावुमा ने जो छक्का लगाया था वो बेहतरीन था. बावुना ने विकेट पर के उपर उड़ते हुए प्वाइंट की दिशा में बेहतरीन छक्का लगाया. उनके इस शॉट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और फैंस इसकी तारीफ कर रहे हैं.
WHAT A SHOT FROM TEMBA BAVUMA 🥶
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 28, 2024
- One of the best shots of this year pic.twitter.com/HRh5BlxHKi
साउथ अफ्रीका ने ली 281 रन की लीड
साउथ अफ्रीका ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग का निमंत्रण मिलने पर टेंबा बावुमा के 70 रनों की पारी के दम पर पहली पारी में 191 रन बनाए थे. श्रीलंका के लिए असिथा फर्नांडो और लाहिरु कुमारा ने 3-3 और विश्वा फर्नांडो और प्रबाथ जयसूर्या ने 2-2 विकेट लिए. दूसरी पारी में अफ्रीका दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 132 रन बना चुकी है. स्टब्स 17 और बावुमा 24 रन पर नाबाद हैं. प्रबाथ जयसूर्या ने 2 और विश्वा फर्नांडो ने 1 विकेट लिए हैं.
श्रीलंका का शर्मनाक प्रदर्शन
श्रीलंका अपनी पहली पारी में महज 42 रन पर सिमट गई. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंका ये सबसे न्यूनतम स्कोर है. कामिंदु मेंडिस 13 और लाहिरु कुमारा 10 ऐसे बल्लेबाज रहे जो दहाई का आंकड़ा छू सके. मार्को यानसेन ने 6.5 ओवर में 13 रन देकर 7 विकेट लिए. कोएट्जी ने 2 और कगिसो रबाडा ने 1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: विराट कोहली नहीं ये भारतीय बनेगा RCB का कप्तान! चैंपियन टीम का रह चुका है हिस्सा