Nicholas Pooran: IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अब तक इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. पूरन टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने के बेहद करीब हैं. अगर वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले इस सीजन के 30वें मैच में जो इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में 14 अप्रैल को खेला जाएगा, में 9 रन और बना लेते हैं, तो वह यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे. ऐसा करने वाले वह वेस्टइंडीज के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड और आंद्रे रसेल ही यह मुकाम हासिल कर पाए हैं.
गेल, पोलार्ड और रसेल के क्लब में हो सकती है एंट्री
T20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए अब तक सिर्फ तीन ही खिलाड़ी 9000 से ज्यादा रन बना पाए हैं पहले नंबर पर हैं लंबे-लंबे छक्के-चौके लगाने वाले क्रिस गेल (14562) दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं कायरन पोलार्ड (13537), और आंद्रे रसेल (9025). अब निकोलस पूरन (8991 रन) भी इस खास क्लब में शामिल होने से बस 9 रन दूर हैं.
IPL 2025 में दिखा रहे हैं तूफानी फॉर्म
पूरन ने इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से 6 मैचों में 349 रन बनाए हैं. उनका औसत 69.80 और स्ट्राइक रेट 215.43 रहा है, उन्होंने अब तक 31 छक्के लगाए हैं, और खास बात ये है कि अकेले पूरन ने जितने छक्के लगाए हैं, उतने पूरे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मिलकर भी नहीं जड़ पाई है.चेन्नई के कुल 32 छक्के हैं.
छक्कों के बादशाह बनते जा रहे हैं पूरन
T20 क्रिकेट में निकोलस पूरन अब तक 390 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 630 छक्के लगाए हैं. यह आंकड़ा उन्हें इस फॉर्मेट के सबसे बड़े हिटर में शुमार करता है. छक्के जड़ने के मामले में अब वो सिर्फ तीन खिलाड़ियों से पीछे हैं पहले नंबर पर हैं क्रिस गेल (1056), दूसरे और तीसरे पर हैं कायरन पोलार्ड (908), और आंद्रे रसेल (734). अगर पूरन इसी अंदाज मे खेलते रहे, तो जल्द ही पोलार्ड और रसेल को पछाड़ सकते हैं. क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं.
टीम की जीत में निभा रहे हैं अहम भूमिका
पूरन सिर्फ अपने रिकॉर्ड के लिए नहीं, बल्कि टीम की जीत के लिए भी महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो रहे हैं. LSG ने अब तक 6 में से 4 मैच जीते हैं और पूरन की दमदार बल्लेबाजी ने इन जीतों में बड़ा योगदान दिया है. पंत की कप्तानी में टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ा है और अब नजरें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें बढ़ा सकता है ये युवा ओपनर, लगातार हो रहा फ्लॉप
ये भी पढ़ें- LSG vs CSK: लखनऊ के खिलाफ चेन्नई के 3 स्पिनर्स की रहने वाली है अहम भूमिका, 2 विदेशी शामिल