Hardik Pandya Record: 7 अप्रैल को आईपीएल 2025 का एक अहम मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी ने मुंबई को 12 रनों से हराया और यह मुंबई इंडियंस की इस सीजन की चौथी हार रही. हालांकि हार के बावजूद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो अब तक कोई भी भारतीय क्रिकेटर नहीं कर सका था.
हार्दिक पांड्या का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
इस मैच में हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने केवल 15 गेंदों में तेज-तर्रार 42 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी दम दिखाया और अपने चार ओवरों में 45 रन देकर 2 विकेट लिए. लेकिन जो बात सबसे खास रही, वह यह कि हार्दिक पांड्या टी-20 क्रिकेट में 5000 से ज्यादा रन और 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. अगर पूरे टी-20 क्रिकेट की बात करें तो सबसे ज्यादा रन और 200 से ज्यादा विकेट लेने मे नंबर वन में इंग्लैंड के रवि बोपारा हैं. उन्होंने टी-20 में 9,486 रन बनाए हैं और 291 विकेट लिए हैं. अब हार्दिक इस क्लब में शामिल होने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं और भारतीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले.
फैंस को हार्दिक से है उम्मीदें
मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन से भले ही फैंस थोड़े निराश हों, लेकिन हार्दिक पांड्या की ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने लोगों को उम्मीद जरूर दी है. क्रिकेट प्रेमियों को लगता है कि अगर हार्दिक इसी तरह खेलते रहे, तो मुंबई की वापसी भी जल्द हो सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी ने रचा इतिहास, मुंबई के खिलाफ बनाया आईपीएल का बड़ा कीर्तिमान
ये भी पढ़ें: PBKS vs CSK: पंजाब के खिलाफ किस नंबर पर बैटिंग करने आएं धोनी, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने बताया