/newsnation/media/media_files/2025/04/28/Dlg5o34EVwCZ4PN6Xrwt.jpg)
आईपीएल 2025: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा मुकाबला, हेड टू हेड में GT का पलड़ा भारी
IPL 2025: आईपीएल 2025 अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. प्लेऑफ की रेस तेज हो गई है. इस सीजन के 47वें मुकाबले मे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे. मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. जीत के साथ गुजरात प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ाना चाहेगा, वहीं राजस्थान के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा रहेगा.
हेड टू हेड
अब तक दोनों टीमें आईपीएल में 7 बार भिड़ी हैं. इनमें से गुजरात टाइटंस ने 6 बार बाजी मारी है. राजस्थान सिर्फ एक मैच जीत पाया है. मौजूदा सीजन में भी जब दोनों टीमों का सामना हुआ था, तब गुजरात ने राजस्थान को 58 रन से हराया था. उस मैच में साई सुदर्शन ने शानदार 82 रन बनाए थे.
प्वाइंट्स टेबल में गुजरात दूसरे नंबर पर
गुजरात ने अब तक 8 में से 6 मैच जीते हैं और दो हारे हैं. टीम के 12 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +1.104 है. गुजरात अभी पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. अगर वह आज का मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में उसकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी. गुजरात ने 2022 में पहली बार आईपीएल में खेलना शुरू किया और अपने पहले ही सीजन में खिताब जीता था.
राजस्थान की हालत खराब
राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. टीम ने 9 मैचों में सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है और 7 मुकाबले गंवाए हैं. 4 अंकों के साथ वह पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है. उसका नेट रन रेट -0.625 है. अब उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन सा लग रहा है. राजस्थान ने 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में पहला आईपीएल खिताब जीता था.
राजस्थान रॉयल्स
संभावित11: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे/शुभम दुबे
गुजरात टाइटंस
संभावित11: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा
ये भी पढ़ें:IPL 2025: 'मेरा पूरा सपोर्ट किया', क्रुणाल पांड्या ने इस खास शख्स को दिया मैच विनिंग प्रदर्शन का क्रेडिट
ये भी पढ़ें:IPL 2025: केएल राहुल और विराट कोहली के बीच DC vs RCB मैच में हुई लड़ाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो