IPL 2025: इन 2 चैंपियन टीमों के बीच खेला जा सकता है आईपीएल 2025 का पहला मैच, रिपोर्ट्स में हुआ दावा

IPL 2025: आईपीएल 2025 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इस बीच रिपोर्ट्स के हवाले से उन दोनों टीमों का नाम सामने आया है, जिनके बीच 18वें सीजन का पहला मैच खेला जा सकता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2025 kkr

ipl 2025 kkr Photograph: (Social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर रोजाना कोई ना कोई अपडेट सामने आ ही रहा है. 21 मार्च से लीग के शुरू होने की उम्मीद है और अब खबर आई है कि अगले हफ्ते बीसीसीआई शेड्यूल जारी कर सकता है. इसी बीच रिपोर्ट्स के हवाले से उन 2 टीमों का भी नाम सामने आया है, जिनके बीच 18वें सीजन का पहला मैच खेला जा सकता है.

Advertisment

IPL 2025 पहला मैच किसके बीच होगा?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था, जहां श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR ने खिताबी जीत दर्ज की थी. आईपीएल नियमों की मानें, तो डिफेंडिंग चैंपियन के होम ग्राउंड पर नए सीजन का पहला मैच खेला जाता रहा है.

इतना ही नहीं ये मैच फाइनलिस्ट टीमों के बीच यानी कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा सकता है. हालांकि, शेड्यूल आने के बाद ही इसपर क्लीयरिटी मिल पाएगी.

21 मार्च से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट

IPL 2025 का शेड्यूल अभी तक रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो टूर्नामेंट के 18वें सीजन की शुरुआत 21 मार्च से हो सकती है. पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि आईपीएल 2025 14 मार्च से शुरू हो सकता है, लेकिन लेटेस्ट अपेडट मं पता चलता है कि 21 मार्च से क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहार की शुरुआत हो सकती है. 

10 टीमों लेंगी हिस्सा

आईपीएल 2025 का हर क्रिकेट फैन बेसब्री से इंतजार कर रहा है. एक बार फिर 10 टीमें चमचमाती हुई आईपीएल ट्रॉफी के लिए टकराएंगी और खिताब का दावा पेश करेंगी. पिछली बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताबी जीत दर्ज की थी. इस बार सभी टीमों ने मेगा ऑक्शन से मजबूत टीमें तैयार कर ली हैं, जिन्हें देखकर ये कहना संभव नहीं है की किसका पलड़ा भारी रहने वाला है. मगर, ये तो तय है कि क्रिकेट फैंस को एक और धमाकेदार सीजन देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में ऐसी हो सकती है LSG की ओपनिंग जोड़ी, यंग कॉम्बिनेशन पर भरोसा जता सकते हैं ऋषभ पंत

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 के शेड्यूल पर आया अपडेट, ईडेन-गार्डेन्स में खेला जा सकता है फाइनल मैच

Indian Premier League 2025 cricket news in hindi sports news in hindi IPL 2025 ipl-news-in-hindi indian premier league
      
Advertisment