/newsnation/media/media_files/2024/12/21/ewReziU3M1UKayzfl0sF.jpg)
IPL 2025: बिना कपड़ों के दौड़ा दिल्ली कैपिटल्स का खिलाड़ी, फिजिक देख चौंके फैंस, देखते ही आप भी कहेंगे 'वॉव' (Image-Social )
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स बिल्कुल नए अंदाज में दिखेगी. कप्तान ऋषभ पंत के अलावा पिछले सीजन के अधिकांश खिलाड़ी दूसरी टीमों का हिस्सा बन चुके हैं. वहीं ऑक्शन में डीसी ने भी कई दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदकर अपने स्कवॉड को मजबूत किया है. डीसी का एक खिलाड़ी सोशल मीडिया पर चर्चा में आया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. वे 40 साल के हो चुके हैं लेकिन उनकी फिटनेस ऐसी ही कि कोई 25 साल का युवा भी उनके सामने फिका लगता है. डुप्लेसिस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे शरीर के उपरी हिस्से में बिना कोई कपड़ा पहने दौड़ते दिख रहे हैं. उनकी बॉडी देख फैंस हैरान हैं और सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
PEAK PHYSIQUE AT 40:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 21, 2024
THE NAME IS FRANCOIS DU PLESSIS. pic.twitter.com/qQ3PI0MWYH
सस्ते डीसी ने खरीदा
फाफ डु प्लेसिस 2022 से 2024 तक आरसीबी का हिस्सा थे. वे टीम के कप्तान थे. ऑक्शन के पहले फाफ को टीम ने रिलीज कर दिया था और ऑक्शन में भी उनमें रुचि नहीं दिखाई. डीसी ने फाफ को 2 करोड़ की उनकी बेस प्राइस पर खरीद लिया. ये एक अच्छी डील है. फाफ की फॉर्म और फिटनेस दोनों शानदार है और वे अगले सीजन में टीम के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
करियर पर नजर
फाफ डु प्लेसिस एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और मैच विनर खिलाड़ी हैं. दबाव के समय में भी उनका प्रदर्शन निखर कर आता है. अंतरराष्ट्रीय करियर की तरह उनका आईपीएल करियर भी शानदार रहा है. फाफ 2012 से 2024 तक कुल 145 मैचों में 37 अर्धशतक लगाते हुए 35.99 की औसत और 136.37 की स्ट्राइक रेट से 4571 रन बनाए चुके हैं. वे ओपनिंग करते हैं और अगले सीजन केएल राहुल के साथ डीसी के लिए बतौर ओपनर दिख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को नहीं ऋषभ पंत को खोने का अफसोस, टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 130 गेंद में कूटे 170 रन
ये भी पढ़ें- विज्ञापन जगत में धोनी, कोहली, रोहित, गिल सबको पीछे छोड़ देगा ये युवा खिलाड़ी, नए फोटोशूट ने मचाई सनसनी
ये भी पढ़ें-R Ashwin: आर अश्विन के संन्यास के बाद ऑफ स्पिन का नया किंग बनेगा ये खिलाड़ी, पड़ोसी देश से है नाता