CSK Qualification Scenario In IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की हालत बेहद खराब हो चुकी है. एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ दो में ही जीत मिली है. रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही पॉइंट्स टेबल में CSK सबसे नीचे 10वें नंबर पर पहुंच गई है. सवाल ये है कि क्या अब भी चेन्नई के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है?
सिर्फ 16 अंकों तक पहुंच सकती है चेन्नई
आईपीएल के मौजूदा फॉर्मेट में प्लेऑफ के लिए कम से कम 16 अंक चाहिए होते हैं. CSK को अब अपने बचे हुए 6 मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. ऐसा करने पर टीम 16 अंकों तक पहुंचेगी, लेकिन सिर्फ 16 अंक होने से प्लेऑफ में पहुंचने की गारंटी नहीं है. वैसे तो कई बार आईपीएल मे 14 अंक के साथ भी क्वालीफाई कर चुकी हैं लेकिन इसके चांस काफी कम होते हैं.
प्लेऑफ के लिए जीत ही नहीं, बड़ा मार्जिन भी चाहिए
CSK का नेट रन रेट इस वक्त -1.392 है, जो कि बेहद खराब है. ऐसे में अगर टीम सभी मैच जीत भी जाती है, तो भी उसे बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी ताकि नेट रन रेट सुधरे. अगर कोई मुकाबला करीबी अंतर से जीता या हारा, तो CSK की प्लेऑफ की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फिर सकता है.
पांच टीमें पहले ही 10 अंक पर
इस वक्त पॉइंट्स टेबल में पांच टीमें ऐसी हैं जिनके पास पहले से ही 10-10 अंक हैं. इन टीमों को अभी 6-7 मैच और खेलने हैं. अगर ये टीमें आने वाले मैचों में 3 जीत भी दर्ज कर लेती हैं, तो ये भी 16 अंक तक पहुंच जाएंगी. ऐसे में चेन्नई को सिर्फ अपने मैच जीतने ही नहीं, बल्कि दूसरी टीमों के हारने की भी दुआ करनी होगी.
प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है CSK
हालात भले ही गंभीर हैं, लेकिन CSK पूरी तरह टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है. टीम के पास अब भी प्लेऑफ में पहुंचने का गणित बचा है. शर्त बस यही है कि बाकी के सभी मुकाबले जीतने होंगे, और वो भी बड़े अंतर से. अगर एक भी मैच हारी, तो प्लेऑफ की रेस से CSK का नाम कट सकता है.
फैंस को धोनी से चमत्कार की उम्मीद
चेन्नई सुपर किंग्स के करोड़ों फैंस अब धोनी से वही पुराने अंदाज में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं. धोनी भले ही फॉर्म में न हों, लेकिन टीम को उनसे प्रेरणा की जरूरत है. अब CSK का हर मुकाबला 'करो या मरो' की तरह होगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब के खिलाफ 73 रनों की पारी से विराट कोहली को हुआ फायदा, ऑरेंज कैप की रेस में इस नंबर पर पहुंचे