IPL 2025: ये 10 खिलाड़ी आईपीएल 2025 में कर सकते हैं अपनी-अपनी टीमों के लिए विकेटकीपिंग

IPL 2025 को शुरू होने में अभी वक्त है, लेकिन नीलामी के बाद सभी टीमें अपकमिंग सीजन के लिए तैयार हैं. तो आइए सभी 10 टीमों के विकेटकीपर्स के नाम जानते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 1015 WICKETKEEPERS LIST

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. 18वें सीजन में एक बार फिर 10 टीमें उस चमचमाती आईपीएल ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी, जो विनर को मिलती है. अब तक सभी टीमों ने लगभग डिसाइड कर लिया होगा की कौन सा खिलाड़ी कौन सी जिम्मेदारी संभालने वाला है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको सभी 10 टीमों के विकेटकीपर्स के बारे में बताते हैं... किस टीम की ओर से दस्तानों की जिम्मेदारी कौन संभाल सकता है.

Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 से फिल साल्ट और जितेश शर्मा को विकेटकीपिंग विकल्प के लिए खरीदा. लेकिन, उम्मीद है की ये फ्रेंचाइजी साल्ट को एक भरोसेमंद विकेटकीपर और एक मजबूत टॉप ऑर्डर बैट्समैन के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है. साल्ट का आक्रामक खेल आरसीबी की बल्लेबाजी को रफ्तार देगा.

मुंबई इंडियंस

साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर रयान रिकेल्टन मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए हैं और वह आईपीएल 2025 में वह ईशान किशन की जगह दस्तानों की जिम्मेदारी संभालते दिख सकते हैं. रयान ना केवल एक शानदार विकेटकीपर हैं बल्कि वह विस्फोटक बल्लेबाजी कर टीम के लिए अहम पारी भी खेल सकते हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स

KKR ने नीलामी से क्विंटन डी कॉक को खरीदकर टीम में शामिल किया है. साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के पास टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए अच्छा खासा अनुभव है. साथ ही वह एक अनुभवी विकेटकीपर भी हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स

CSK के पास सबसे अनुभवी हाथ हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं एमएस धोनी की, जो ना केवल भारत बल्कि दुनिया के सबसे तेजतर्रार विकेटकीपर्स में से एक हैं. पलक झपकते ही बल्लेबाज का काम तमाम करने वाले एमएस अपकमिंग सीजन में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कीपिंग की जिम्मेदारी संभालते दिखेंगे.

लखनऊ सुपर जायंट्स

LSG ने IPL 2025 नीलामी में से ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. जाहिर तौर पर पंत अपकमिंग सीजन में टीम के कप्तान और साथ ही साथ विकेटकीपर भी होंगे. दस्तानों के साथ पंत विकेट के पीछे से मैच पलटने की ताकत रखते हैं.

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन एक अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. ऐसे में ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि अपकमिंग सीजन में सैमसन अपनी टीम के लिए कीपिंग की जिम्मेदारी संभालते दिखेंगे.

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने IPL 2025 नीलामी से ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जोश इंगलिस को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. टी20 में अपनी विश्वसनीयता के लिए पहचाने जाने वाले इंगलिस टीम की मध्यक्रम बल्लेबाजी को मजबूती देते नजर आएंगे.

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन करते हुए IPL 2025 के लिए अपने साथ बरकरार रखा है. उन्होंने पिछले सीजन टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. वह एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. साथ ही वह एक विकेटकीपर भी हैं और अपकमिंग सीजन में वह ये जिम्मेदारी एक बार फिर संभालते दिखेंगे.

दिल्ली कैपिटल्स

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 14 करोड़ रुपये खर्च करके केएल राहुल को खरीदा है. केएल को टीम का संभावित कप्तान माना जा रहा है. इसके साथ ही वह अनुभवी विकेटकीपर हैं, जो दस्तानों की जिम्मेदारी संभालते दिखेंगे.

गुजरात टायटंस

गुजरात टायटंस ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से जोस बटलर को खरीदकर अपने साथ जोड़ा. अपकमिंग सीजन में बटलर ना केवल बल्लेबाजी यूनिट में अहम भूमिका निभाएंगे बल्कि साथ ही वह GT के लिए कीपिंग भी करते दिख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR की तरफ से ओपनिंग कर सकती है ये खतरनाक जोड़ी, छक्के लगाने में माहिर हैं दोनों बल्लेबाज

Indian Premier League 2025 cricket news in hindi sports news in hindi ipl IPL 2025 indian premier league
      
Advertisment