/newsnation/media/media_files/2025/03/24/rkZmp6j28Z9H2X3KtRtK.jpg)
IPL 2025: मुंबई इंडियंस की हार के बाद प्लेइंग इलेवन में हों सकते हैं ये 3 बदलाव? Photograph: (Social Media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी नहीं रही. टीम को अपने पहले ही मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. ये 13वीं बार है जब मुंबई इंडियंस अपने पहले मैच में हार गई है. इस हार के बाद टीम मैनेजमेंट को अब बदलाव करने पड़ सकते हैं. कुछ खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, इसलिए अगली प्लेइंग इलेवन में फेरबदल लगभग तय माना जा रहा है. आइए जानते हैं वो तीन खिलाड़ी जो टीम से बाहर हो सकते हैं.
रॉबिन मिन्ज
मुंबई इंडियंस ने युवा बल्लेबाज रॉबिन मिन्ज को चेन्नई के खिलाफ डेब्यू का मौका दिया, लेकिन वे इस मौके को भुनाने में नाकाम रहे. उन्होंने 9 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाए और अपनी पारी के दौरान काफी संघर्ष करते नजर आए. ऐसे में टीम अब उन्हें ड्रॉप कर सकती है और उनकी जगह राज बावा को मौका दिया जा सकता है, जो एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और गेंदबाजी में भी मदद कर सकते हैं.
नमन धीर
नमन धीर से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वे भी कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने 12 गेंदों पर 17 रन बनाए, जिसमें सिर्फ एक चौका शामिल था. ऐसे में अगर मुंबई इंडियंस अपनी गेंदबाजी को मजबूत करना चाहेगी तो वे नमन धीर को बाहर कर सकती है. उनकी जगह विग्नेश पुथुर को मौका मिल सकता है, जिन्होंने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटका दिए थे.
सत्यनारायण राजू
मुंबई इंडियंस ने सत्यनारायण राजू को भी डेब्यू का मौका दिया, लेकिन वे अपनी गेंदबाजी से प्रभावित नहीं कर सके. उन्होंने सिर्फ 1 ओवर फेंका और 13 रन लुटा दिए, जबकि विकेट का खाता भी नहीं खोल सके. अब टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी तय मानी जा रही है, ऐसे में सत्यनारायण राजू का बाहर हो सकते हैं.
मैच जीतने के लिए करनी होगी रणनीति मजबूत
मुंबई इंडियंस के लिए पहला मैच निराशाजनक रहा, लेकिन टीम अब अगले मुकाबले में अपनी गलतियों को सुधारना चाहेगी. हार्दिक पांड्या की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी, वहीं कुछ नए खिलाड़ियों को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. देखना होगा कि टीम अगले मैच में किस नए संयोजन के साथ उतरती है और क्या वो जीत की राह पर लौट पाती है या नहीं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us