/newsnation/media/media_files/2025/04/25/KdUtueT8cK2nXDZ0yUAS.jpg)
CSK vs SRH: पहले ही ओवर में फुल ड्रामा, पहली ही गेंद पर विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी ने कर दी ये गलती (Social Media)
CSK vs SRH: इंडियंन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 43वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पहले ही गेंद पर झटका दिया. हालांकि इसके बाद दूसरी गेंद पर उनसे एक गलती हो गई.
Mohammed Shami ने पहले ही गेंद पर लिया विकेट
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए शेख रशीद और आयुष म्हात्रे ओपनिंग करने उतरे. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पहला ओवर कराने आए. शमी ने पारी के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर शेख रशीद को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच करा के पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद शमी से एक गलती हो गई. दरअसल शमी ने नॉन-स्ट्राइकर एंड के विकेट पर अपना हाथ हाथ मार दिया, जिसके बाद अंपायर ने गेंद को नो-बॉल दे दिया.
खबर लिखे जाने तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 45 रन बना लिया है. आयुष म्हात्रे 29 रन और जडेजा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Mohammed Shami on fire! Gets the breakthrough with his very first ball to Rasheed, caught Abhishek Sharma. #CSKvsSRHpic.twitter.com/dZRo0vMmtS
— SunRisers OrangeArmy Official (@srhfansofficial) April 25, 2025
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग11:शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
CSK इम्पैक्ट प्लेयर- अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग11: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी.
SRH इम्पैक्ट प्लेयर ट्रैविस हेड, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर.
यह भी पढ़ें:IPL 2025: आईपीएल 2025 में इन 5 गेंदबाजों ने डाले हैं मेडन ओवर, 2 KKR का बॉर्लस शामिल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प, मुंबई इंडियंस बिगाड़ सकती है इन 3 टीमों का खेल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार हार के बाद कटघरे में राजस्थान रॉयल्स का ये सबसे अहम शख्स, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मजाक