IPL 2025: लगातार हार के बाद कटघरे में राजस्थान रॉयल्स का ये सबसे अहम शख्स, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मजाक

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने अपने प्रदर्शन से फैंस को काफी निराश किया है. लगातार हार के बाद टीम का ये अहम शख्स सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Head Coach Rahul Dravid is the most trolled man after Rajasthan Royals consecutive defeats in IPL 2025

IPL 2025: लगातार हार के बाद कटघरे में राजस्थान रॉयल्स का ये सबसे अहम शख्स (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. टीम लगातार अपने 5 मैच हारी है और 9 मैच में 2 जीत के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. आरआर 3 ऐसे मैच हारी जो जीते जा सकते थे. अगर आरआर ये 3 मैच जीती होती तो प्लेऑफ में जाने की मजबूत दावेदार होती जिसमें अब संशय है. आरआर के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम का एक बेहद अहम शख्स सबसे ज्यादा ट्रोल हो रहा है. 

Advertisment

सबसे ज्यादा ट्रोल हो रहा ये शख्स 

आरआर की लगातार हार के बाद अगर टीम का कोई सदस्य सबसे ज्यादा ट्रोल हो रहा है तो वो हैं टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़. राहुल द्रविड़ बाएं पैर में इंजरी के बावजूद लगातार टीम के साथ ट्रैवल कर रहे हैं. उन्हें मैच के दौरान काफी बेहद शांत और इनवॉल्व देखा जाता है. वे खिलाड़ियों को टिप्स देते और काफी कुछ नोट करते हुए नजर आते हैं. लेकिन परिणाम शून्य है. टीम लगातार हार रही है. हार ने राहुल को फैंस के निशाने पर ला दिया है और सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ रहा है.

सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मजाक

आरआर की असफलता के बाद राहुल द्रविड़ का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है. ऐसी सैकड़ों मिम्स सोशल मीडिया पर है जिसमें आरआर के हेड कोच का मजाक बनाया जा रहा है. ये मिम्स वीडियो और फोटो के रुप में वायरल हो रहे हैं. आईए कुछ पोस्ट पर नजर डालते हैं.

IPL 2025 में टीम से जुड़े थे

भारतीय टीम को अपनी कोचिंग में टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीताने के बाद राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम का साथ छोड़ दिया था और आईपीएल में एंट्री करते हुए आरआर के हेड कोच बने थे. आरआर ने उम्मीद की थी कि राहुल भारतीय टीम वाला कमाल करेंगे लेकिन अबतक ऐसा होता हुआ नहीं दिखा है. 

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: 'वैभव सूर्यवंशी 20 साल तक खेलेंगे आईपीएल', वीरेंद्र सहवाग ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज को दिया गुरु मंत्र

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: आईपीएल 2025 में इन 5 गेंदबाजों ने डाले हैं मेडन ओवर, 2 KKR का बॉर्लस शामिल

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प, मुंबई इंडियंस बिगाड़ सकती है इन 3 टीमों का खेल

इंडियन प्रीमियर लीग न्यूज आईपीएल 2025 राहुल द्रविड़ rr indian premier league rajasthan-royals Rahul Dravid IPL 2025
      
Advertisment