IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के वो 5 दमदार खिलाड़ी जो बना सकते हैं टीम को चैंपियन

आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होने जा रही है और इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कुछ नए और दमदार खिलाड़ी शामिल हुए हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जो टीम को पहली बार ट्रॉफी जिता सकते हैं

आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होने जा रही है और इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कुछ नए और दमदार खिलाड़ी शामिल हुए हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जो टीम को पहली बार ट्रॉफी जिता सकते हैं

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL 2025 5 strong players of Delhi Capitals who can make the team a champion

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के वो 5 दमदार खिलाड़ी जो बना सकते हैं टीम को चैंपियन Photograph: (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होने वाली है, और इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम बिना ऋषभ पंत के मैदान में उतरेगी. पंत की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कौन करेगा, इसका अब तक कोई पक्का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अक्षर पटेल या KL राहुल मे से किसी को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है. दिल्ली की टीम में इस बार कई ऐसे दमदार खिलाड़ी शामिल किए हैं जो अपने दम पर जो किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में, जो दिल्ली को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

Advertisment

1. अक्षर पटेल 

अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. वह गेंद और बल्ले दोनों से मैच जिताने की ताकत रखते हैं. पिछले कुछ सीजन में उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और अगर उन्हें कप्तानी मिलती है, तो उनसे और ज्यादा उम्मीदें होंगी. उनके पास अनुभव भी है और वह मुश्किल समय में टीम को संभाल सकते हैं.

2. हैरी ब्रूक 

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. यह खिलाड़ी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और ब्रूक आईपीएल में पहले ही अपना जलवा दिखा चुके हैं. ब्रूक के पास शतक लगाने का भी अनुभव है, इंटरनेशनल क्रिकेट में भी इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. 

3. जैक फ्रेजर मैकगर्क

दिल्ली के तीसरे मैच विनर खिलाड़ी हैं जैक फ्रेजर मैकगर्क हैं. यह खिलाड़ी अपनी तेज- तर्रार बल्लेबाजी के लिए  जाने जाते हैं और फ्रेजर मैकगर्क आईपीएल में  दिल्ली के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी बना रखा है. मैकगर्क की खासियत यह है कि वह पावरप्ले में तेज रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिला सकते हैं.

4. मिचेल स्टार्क 

मिचेल स्टार्क दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं. पिछले साल वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे और उनकी शानदार गेंदबाजी से टीम चैंपियन बनी थी. इस बार वह दिल्ली के लिए खेलेंगे और उनकी मौजूदगी से टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत होगी. खासकर डेथ ओवर्स में उनकी यॉर्कर गेंदें किसी भी बल्लेबाज को मुश्किल में डाल सकती हैं.

5. केएल राहुल 

दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को इस सीजन के लिए 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. पहले वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते थे. राहुल का अनुभव और उनकी क्लासिक बल्लेबाजी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. वह पारी को संभाल भी सकते हैं और जरूरत पड़ने पर तेज रन भी बना सकते हैं.केएल राहुल कप्तान भी बन सकते हैं. केएल राहुल पहले भी कई टीम की कप्तानी कर चुके हैं.

दिल्ली कैपिटल्स इस बार ऋषभ पंत के बिना खेलेगी, लेकिन टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी समय मैच का रुख पलट सकते हैं. अक्षर पटेल, हैरी ब्रूक, जैक फ्रेजर मैकगर्क, मिचेल स्टार्क और केएल राहुल जैसे धाकड़ खिलाड़ी दिल्ली को मजबूत बना रहे हैं. अब देखना होगा कि ये खिलाड़ी टीम को आईपीएल 2025 का खिताब दिलाने में कितने सफल होते हैं.या नहीं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: DC के लिए केएल राहुल के साथ ओपनिंग कर सकता है ये स्टार बल्लेबाज, खेल चुका है आईपीएल में 145 मैच.

IPL 2025 IPL 2025 news ipl 2025 news in hindi
      
Advertisment