IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इस सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछला सीजन KKR के नाम रहा था, जबकि RCB ने शानदार वापसी कर प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 के पहले मुकाबले में किसका दबदबा रहेगा.
KKR vs RCB: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी?
IPL इतिहास में अब तक KKR और RCB के बीच 34 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से कोलकाता ने 20 मैच जीते हैं, जबकि बेंगलुरु ने 14 बार जीत दर्ज की है. पिछले सीजन में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आई थीं और दोनों ही बार KKR ने बाजी मारी थी. अगर हालिया रिकॉर्ड देखें तो KKR का पलड़ा भारी नजर आता है, क्योंकि पिछले 7 मुकाबलों में RCB सिर्फ एक बार जीत पाई है, जबकि कोलकाता ने चार लगातार मैचों में बेंगलुरु को हराया है.
IPL 2025 में दोनों टीमों की कप्तानी नए चेहरे करेंगे. KKR की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है, जिनके पास इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट में कप्तानी का अच्छा अनुभव है. वहीं, RCB की कप्तानी इस बार रजत युवा रजत पाटीदार करेंगे.इस टीम में विराट कोहली, भुवनेस्वर कुमार जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं.
RCB की टीम
विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा और यश दयाल जैसे धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं. यह टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों में बैलेंस्ड नजर आ रही है.
KKR की टीम
रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमनुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्टजे, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे और स्पेंसर जॉनसन जैसे दमदार खिलाड़ी हैं. KKR की टीम ऑलराउंडर्स से भरपूर है, जिससे वे किसी भी परिस्थिति में जीत सकते हैं.
फैसला 22 मार्च को होगा
RCB को अगर सीजन की शुरुआत जीत से करनी है तो उन्हें अपने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए दमदार प्रदर्शन करना होगा. वहीं, KKR घरेलू मैदान पर अपने फैंस के सामने जीत दर्ज कर नए कप्तान अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में दमदार शुरुआत करना चाहेगी. अब देखना यह होगा कि इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में कौन बाजी मारता है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस में अब दिखेगा असली मुंबईया अंदाज, टीम ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता को बनाया 'स्पिरिट कोच', लांच किया टीम का 'फैब 5'
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 10 साल बाद फिर से एक ही टीम के लिए खेलेंगे टीम इंडिया के 3 दिग्गज खिलाड़ी, विपक्षी टीमों की मुश्किल बढ़ी