Advertisment

IPL 2024 में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं ये बड़े खिलाड़ी, पिछला सीजन नहीं खेले थे

IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए बीसीसीआई ने तैयारियां कर ली हैं. आईपीएल 2024 के लिए दिसंबर के आखिरी हफ्ते या फिर जनवरी के पहले हफ्ते में मिनी ऑक्शन होना है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 these players will return in coming season

ipl 2024 these players will return in coming season( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए बीसीसीआई ने तैयारियां कर ली हैं. आईपीएल 2024 के लिए दिसंबर के आखिरी हफ्ते या फिर जनवरी के पहले हफ्ते में मिनी ऑक्शन होना है. इसके लिए टीमें भी तैयार हैं. आईपीएल 2023 का सीजन सुपर हिट साबित रहा था. ऐसे में कहा जा रहा है आईपीएल का 2024 सीजन इससे भी बड़ा होगा. और होना भी चाहिए क्योंकि आईपीएल के महारथी इस सीजन में वापसी करने के लिए तैयार हैं. अब आप कहेंगे कि महारथी कौन, सभी तो खेल रहे हैं. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टी20 के तीन दिग्गज खिलाड़ी पिछला सीजन नहीं खेले थे.

पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज ये खिलाड़ी केकेआर के साथ आईपीएल में जुड़ा हुआ है. लेकिन पैर में चोट के चलते पिछला सीजन नहीं खेल पाया था. लेकिन अभी कमिंस एक दम फिट हैं, और वापसी के लिए तैयार हैं. कोलकाता टीम की मानें तो आईपीएल 2024 में पैट कमिंस वापसी करने जा रहे हैं. 

मिचेल स्टार्क

अगला नाम एक और तेज गेंदबाज का है. नाम है मिचेल स्टार्क. मिचेल स्टार्क आरसीबी के साथ जुड़े हुए हैं. हालांकि टीम ने आईपीएल 2023 बिना मिचेल स्टार्क के ही खेला था. जिसमें टीम को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. अब अपने पहले आईपीएल टाइटल के लिए आरसीबी को मिचेल स्टार्क अपनी तेजी प्रदान करेंगे. आईपीएल सफर की बात करें तो मिचेल स्टार्क एक शानदार गेंदबाज के रूप में निकल कर आए हैं. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : पाकिस्तान की जीत ने बढ़ा दी टीम इंडिया की टेंशन, अब इस तरह बनेगा फाइनल का समीकरण

शाकिब-अल-हसन

अगला नाम है एक शानदार ऑलराउंडर का. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब कोलकाता के साथ आईपीएल खेलते हैं. पिछला सीजन निजी वजहों से आईपीएल 2023 नहीं खेल सके थे. इसलिए कह सकते हैं आईपीएल 2023 में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. आईपीएल 2024 के लिए टीम ने कमाल की प्लानिंग भी बना ली है. जो इस साल रिजल्ट के रूप में दिख सकती है.

Source : Sports Desk

indian premier league news in hindi IPL 2024 Indian Premier League updates in hindi ipl-news indian-premier-league-2024 indian premier league
Advertisment
Advertisment
Advertisment