Advertisment

IPL 2024 में ये बल्लेबाज कर सकता है कमाल, कप्तानी में पीछे होंगे धोनी!

IPL 2024 Shubhman Gill: आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन की डेट नजदीक आ रही है. दिसंबर के आखिरी हफ्ते या फिर जनवरी के पहले हफ्ते में ये लीग होती हुई दिखाई दे सकती है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 shubhman gill can make more run in coming season

ipl 2024 shubhman gill can make more run in coming season ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2024 Shubhman Gill: आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन की डेट नजदीक आ रही है. दिसंबर के आखिरी हफ्ते या फिर जनवरी के पहले हफ्ते में ये लीग होती हुई दिखाई दे सकती है. इस ऑक्शन में कई टीमें बड़े बदलाव करती हुईं दिख सकती हैं. हालांकि जिस तरह से आईपीएल 2023 हुआ है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि आईपीएल 2024 का सीजन सुपर हिट साबित हो सकता है. इस आईपीएल की बात करें तो एक प्लेयर ऐसा है जो धमाल बल्ले से कर सकता है. ना सिर्फ बल्ले से बल्कि अपनी कप्तानी में भी जलवे बिखेर सकता है.

मिनी ऑक्शन में दिखेगा ये बड़ा चेहरा

अगर खबरों की मानें तो इस सीजन शुभमन गिल हमें ऑक्शन में नजर आ सकते हैं. अब आप यही कहेंगे कि गिल तो गुजरात के स्टार बल्लेबाज हैं. तो टीम गिल को क्यों छोड़ेगी. दरअसल रिपोर्ट है कि गिल कप्तानी करना चाहते हैं. गुजरात की टीम में अभी ये होना पॉसिबल नहीं है. इसलिए इस खिलाड़ी ने मन बना लिया है कि आईपीएल 2024 में (Indian Premier League) नई टीम के साथ जुड़ कर कप्तानी की जाए. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : पाकिस्तान की जीत ने बढ़ा दी टीम इंडिया की टेंशन, अब इस तरह बनेगा फाइनल का समीकरण

आईपीएल 2023 में किया था धमाल

गिल ने आईपीएल 2023 में कमाल कर किया था. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. गिल ने 17 मैचों में 890 रन बनाए थे. जिसका फायदा गुजरात की टीम को मिला था. टीम आईपीएल के इतिहास में लगातार दूसरी बार फाइनल तक का सफर तय किया था. अब देखने वाली बात होती है कि किस तरह से गिल आईपीएल 2024 (Indian Premier League) के लिए प्लानिंग करते हैं. या फिर क्या मिनी ऑक्शन के लिए रिपोर्ट्स ठीक होती हैं, या फिर आईपीएल 2023 के जैसे ही गुजरात के साथ मिलकर गिल टीम को एक बार फिर से बादशाह बना देते हैं. 

Source : Sports Desk

indian premier league news in hindi IPL 2024 ipl-updates indian-premier-league-2024 indian premier league
Advertisment
Advertisment
Advertisment