IPL 2024 में साल 2008 वाला जादू कर सकती है राजस्थान की टीम, पर कैसे!

IPL 2024 RR Retain & Release Players List: आईपीएल 2023 के लिए प्लानिंग शुरू हो चुकी है. बीसीसीआई जल्द ही इसके लिए मीटिंग करने जा रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 rr can win ipl next season after 2008 rr release players

ipl 2024 rr can win ipl next season after 2008 rr release players( Photo Credit : Twitter)

IPL 2024 RR Retain & Release Players List: आईपीएल 2023 के लिए प्लानिंग शुरू हो चुकी है. बीसीसीआई जल्द ही इसके लिए मीटिंग करने जा रहा है. हालांकि अभी बोर्ड का फोकस विश्व कप 2023 पर है. इसके बाद ही टीमों के लिए मिनी ऑक्शन आयोजित कराया जाएगा. उम्मीद करते हैं कि पिछले सीजन की कमजोर टीमें इस बार अच्छी प्लानिंग के साथ आगे निकल कर आएंगी. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कई ऐसी टीमें हैं जो अपनी प्लानिंग से सभी को चौंका सकती हैं. उनमें एक है राजस्थान की टीम. आपको बताते हैं कि आने वाले सीजन में टीम किन प्लेयर्स को छोड़ सकती है.

Advertisment

ये भी पढ़ें : रोहित-विराट को अचानक क्यों दिया आराम, कोच द्रविड़ ने बताई हैरान करने वाली वजह

इन प्लेयर्स को कर सकती है टीम रिटेन

राजस्थान की टीम IPL 2024 में संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, अश्विन, संदीप शर्मा, अब्दुल बासिथ, को रिटेन कर सकती है. हालांकि टीम के लिए इन प्लेयर्स को रन बनाने ही होंगे.

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : भारत में नहीं खेला जाएगा IPL 2024, बड़ी वजह आई सामने !

IPL 2024 में राजस्थान इन प्लेयर्स को कर सकती है रिलीज

अगर रिलीज प्लेयर्स की बात करें तो राजस्थान जो रूट, जेसन होल्डर, नवदीप सैनी, रियान पराग, केसी करियप्पा शायद ही अगले सीजन पंजाब (PBKS)  के साथ नजर आएं. हालांकि टीम की प्लानिंग क्या रहती है, ये देखने वाली बात है.

ये भी पढ़ें : 'मैं कछुआ हूं...' हारने के बाद हार्दिक पांड्या ने क्यों दिया ऐसा अटपटा बयान

IPL 2024 राजस्थान के रिटेन खिलाड़ी:

संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, अश्विन, संदीप शर्मा, अब्दुल बासिथ, कुलदीप यादव, ओबेद मैककॉय, आकाश वशिष्ठ, मुरुगन अश्विन, केएम आसिफ, डोनावोन फरेरा, कुलदीप सेन, एडम ज़म्पा, कुणाल सिंह राठौड़, वाई चहल, ट्रेंट बोल्ट।

KKR IPL 2024 रिलीज खिलाड़ी:

जो रूट, जेसन होल्डर, नवदीप सैनी, रियान पराग, केसी करियप्पा.

Source : Sports Desk

ipl mini auction IPL 2024 ipl mini auction rules rr retain players list rr release players ipl mini auction players list
      
Advertisment