IPL 2024 में मुंबई कर सकती है बड़ा फैसला, रोहित की जगह ये बनेगा कप्तान!

IPL 2024 Mumbai Indians:

IPL 2024 Mumbai Indians:

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 rohit sharma may remove from captaincy

ipl 2024 rohit sharma may remove from captaincy( Photo Credit : Twitter)

IPL 2024 Mumbai Indians: आईपीएल 2024 को शुरू होने में अभी समय है. लेकिन टीमों ने अपनी प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है. टीमें कई बड़े फैसले लेते हुए दिखाई दे रही हैं. क्योंकि आने वाले सीजन को टीमें छोड़ना नहीं चाह रही है. इसलिए बड़ी खबरें आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले बाहर आ रही हैं. कई टीमों ने अपने हेड कोच और सपोर्ट स्टॉफ में बदलाव किया है. इसी बीच मुंबई की टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ये एक ऐसी खबर है जिसे सुनकर मुंबई के फैंस थोड़ा निराश हो सकते हैं. 

Advertisment

मुंबई की प्लानिंग आई सामने

मुंबई की बात करें तो कप्तानी पर टीम एक बड़ा फैसला कर सकती है. दरअसल रोहित शर्मा का फॉर्म पिछले कुछ समय से इस खिलाड़ी का साथ नहीं दे रही है. टीम कई बार रोहित से इस बारे में बात कर चुकी है. कहीं ना कहीं दिखाई दे रहा है कि रोहित कप्तानी के प्रेशर में बल्लेबाजी पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं. 

रोहित की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी

कप्तानी की बात करें तो रोहित की जगह ईशान किशन को जिम्मेदारी दी जा सकती है. हालांकि खबर तो ये भी है कि रोहित खुद भी चाहते हैं कि वो कप्तानी ना करें. बल्लेबाजी पर फोकस ये खिलाड़ी करना चाहता है. पिछले कई सालों से रोहित ने कोई भी लंबी पारी नहीं खेली है. 

यह भी पढ़ें: IND vs PAK : क्या अब भारत खेलेगा पाकिस्तान में मैच? लाहौर पहुंचे BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला

साल 2020 के बाद से गिरा है टीम का प्रदर्शन

साल 2020 के बाद से टीम का खेल गिरा है. पहले जहां टीम दो साल में एक बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर पा रही थी, पर इसके बाद से टीम निचले पायदान पर ही आना शुरू हो गई. इसलिए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (indian premier league 2024) में टीम नई प्लानिंग के साथ जाना चाहेगीं.

Source : Sports Desk

Rohit Sharma ipl-news indian-premier-league-2024 mumbai-indians IPL 2024 indian premier league
      
Advertisment