logo-image

IPL 2024 : आईपीएल में इस बड़े रिकॉर्ड को अपने करेंगे आर अश्विन! सिर्फ इतने कदम हैं दूर

IPL 2024 : आईपीएल 2024 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन आईपीएल 2024 में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

Updated on: 18 Mar 2024, 08:19 PM

नई दिल्ली:

Ravichandran Ashwin IPL Career: आईपीएल 2024 का आगाज होने में कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 22 मार्च को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं. अश्विन साल 2009 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। वह आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. अश्विन IPL 2024 में अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं. 

अश्विन इस रिकॉर्ड को कर सकते हैं अपने नाम

रविचंद्रन अश्विन की आईपीएस करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 197 मैच खेले हैं. ऐसे में वह आईपीएल 2024 में 3 मैच खेलते ही वह अपने 200 आईपीएल मैच पूरे कर लेंगे. इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास में 200 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी बन जाएंगे. IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. उन्होंने 250 मैच खेले हैं. वहीं रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 243 मैच खेले हैं. दिनेश कार्तिक ने 242 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. 

यह भी पढ़ें: KL Rahul Fitness: आईपीएल 2024 के लिए फिट हुए केएल राहुल, लेकिन NCA ने रख दी ये शर्त

 आईपीएल में इतने विकेट है अश्विन के नाम

रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं और अभी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल के 197 मैचों में 171 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान 34 रन देकर 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. उन्होंने आईपीएल में 714 रन भी बनाए हैं. 

दो बार जीता है आईपीएल का खिताब

रविचंद्रन अश्विन दो बार आईपीएल का खिताब भी जीत चुके हैं. उन्होंने आईपीएल 2010 और 2011 की खिताब जीतने वाली ट्रॉफी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे थे. पिछले दो सीजन से वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. अश्विन 37 साल के हो चुके हैं, लेकिन अभी भी वह किसी भी वक्त मैच का रूख पलटने की काबिलियत रखते हैं.

यह भी पढ़ें: BAN vs SL: एक ही मैच में बांग्लादेश के 4 खिलाड़ी हुए चोटिल, 2 को स्ट्रेचर से ले जाना पड़ा मैदान से बाहर