logo-image

PBKS vs SRH : पंजाब और हैदराबाद की ऐसी है प्लेइंग 11, तीसरी जीत पर दर्ज करने उतरीं दोनों टीमें

PBKS vs SRH Toss Update : आईपीएल 2024 का 23वां मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स की टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरी है...

Updated on: 09 Apr 2024, 08:02 PM

नई दिल्ली:

PBKS vs SRH Toss Update : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चंडीगढ़ में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब ने फील्डिंग का फैसला किया है. नतीजन, मेहमान हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. शिखर धवन और पैट कमिंस अपनी बेस्ट इलेवन के साथ उतरना चाहेंगे. तो आइए आपको दोनों टीमों की प्लेइंग 11 के बारे में बताते हैं कि अपनी-अपनी तीसरी जीत के लिए टीमों ने क्या बदलाव किए हैं...

ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, सैम कुरेन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.

सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.

सनराइजर्स हैदराबाद के सबस्टिट्यूट प्लेयर्स : उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी.

पंजाब किंग्स के सबस्टिट्यूट प्लेयर्स : प्रभसिमरन सिंह, नाथन एलिस, तनय त्यागराजन, राहुल चाहर, ऋषि धवन.

PBKS vs SRH हेड टू हेड

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज तक 21 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 14 मुकाबले हैदराबाद ने जीते हैं और 7 मैचों में पंजाब ने बाजी मारी है. वैसे हेड टू हेड देखकर तो ऐसा लग रहा है कि हैदराबाद का पलड़ा भारी रहने वाला है. मगर, पंजाब को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि पंजाब अपने घर पर खेलने वाली है.

कैसी रहेगी चंडीगढ़ की पिच?

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित- महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस मैदान की पिच की बात करें, तो यहां बल्लेबाज और गेंदबाद दोनों को ही मदद मिलती है. पिछली बार दिल्ली ने यहां 174 रन जड़ दिए थे, जिसे पंजाब ने आसानी से हासिल कर लिया था. हालांकि, यहां तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलने की उम्मीद रहती है. महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर ज्यादा मैच नहीं हुए हैं और ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.

ये भी पढ़ें : VIDEO : नवरात्रि के पहले दिन भक्ति में लीन दिखे पांड्या ब्रदर्स, गाया सबका पसंदीदा भजन