IPL 2024: धोनी के अलावा टीम की जान हैं ये सदस्य, करते हैं कमाल

IPL 2024 Dhoni: आईपीएल की जब भी बात होती है तो चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में जिक्र जरूर होता है. एक तो धोनी इस टीम के कप्तान हैं, और फिर आईपीएल के इतिहास की सफलतम टीमों में इसका नाम शुमार है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 ms dhoni csk team full support staff name and position

ipl 2024 ms dhoni csk team full support staff name and position ( Photo Credit : Twitter)

IPL 2024 Dhoni: आईपीएल की जब भी बात होती है तो चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में जिक्र जरूर होता है. एक तो धोनी इस टीम के कप्तान हैं, और फिर आईपीएल के इतिहास की सफलतम टीमों में इसका नाम शुमार है. हम सभी यही समझते हैं कि टीम की जीत केवल और केवल धोनी ही दिलाते हैं, पर भूल जाते हैं कि पर्दे के पीछे से कई अहम सदस्य भी काम कर रहे हैं. क्योंकि अगर वो ना हों तो फिर टीम के लिए समस्या बहुत खड़ी हो सकती हैं. आपको बताते हैं आज उन सदस्यों के बारे में जो चेन्नई के लिए कई सालों से काम कर रहे हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs WI: 'तुझे ड्रेसिंग रूम में बताता हूं', देखिए सूर्या और तिलक के बीच मजेदार बातचीत

धोनी के अलावा ये सदस्य भी निभाते हैं अहम भूमिका

हम ये तो जानते हैं कि स्टीफन फ्लेमिंग मुख्य कोच की भूमिका में हैं. या फिर कुछ लोग ये जानते होंगे कि माइकल हसी टीम के बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाते आ रहे हैं. पर ये नहीं जानते होंगे कि समय-समय पर टीम को थकान से दूर रखने के लिए खलील खान मालिश देते हैं. वहीं कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो मधु थोटाप्पिलिल उसकी उस चोट को दूर करने के लिए पूरी जी जान लगा देते हैं. इसके अलावा ग्रेगरी किंग (ट्रेनर), राजीव कुमार (फील्डिंग कोच) अपनी भूमिका निभाते हुए दिखाई देते हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI : तिलक वर्मा को फिफ्टी के लिए चाहिए था 1 रन, हार्दिक ने छक्का लगाकर दिलाई जीत, बुरी तरह भड़के फैंस

चेन्नई सुपर किंग्स के सर्पोट स्टाफ

स्टीफन फ्लेमिंग (मुख्य कोच), माइकल हसी (बल्लेबाजी कोच), ड्वेन ब्रावो (गेंदबाजी कोच), एरिक सिमंस (गेंदबाजी सलाहकार), राजीव कुमार (फील्डिंग कोच), टॉमी सिमसेक (फिजियो), ग्रेगरी किंग (ट्रेनर), आर रसेल ( प्रबंधक), मधु थोटाप्पिलिल (डॉक्टर), लक्ष्मी नारायणन (विश्लेषक), संजय नटराजन (लॉजिस्टिक्स प्रबंधक), खलील खान (मालिशकर्ता).

Source : Sports Desk

dhoni news in hindi IPL 2024 ipl-updates ipl-news dhoni updates csk news in hindi csk ms dhoni csk full support staff name
      
Advertisment