IPL 2024 : KKR में 2017 से हैं रिंकू सिंह, जानें कब-कब कितनी मिली है उन्हें सैलरी

IPL 2024 KKR Will Increase Rinku Singh Salary : रिंकू सिंह का नाम इस वक्त चारों तरफ चर्चा में है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें IPL 2023 में कितनी सैलरी मिलती थी...

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2024 KKR Will Increase Rinku Singh Salary

IPL 2024 KKR Will Increase Rinku Singh Salary( Photo Credit : Social Media)

IPL 2024 KKR Will Increase Rinku Singh Salary : आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के पोस्टर बॉय रिंकू सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हुए थे. ये कहना गलत नहीं होगा की IPL के पिछले सीजन में KKR के लिए अगर कुछ पॉजिटिव था, तो वो रिंकू ही थे. लेकिन, अगर आपको उनकी सैलरी के बारे में पता चलेगा, तो आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे, क्योंकि KKR इस स्टार को मामूली सी सैलरी देती है...

Advertisment

Rinku Singh IPL Salary कितनी है?

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाने के बाद से रिंकू सिंह एक बड़े मैच विनर प्लेयर के रूप में उभरे. उन्होंने अपनी टीम के लिए 14 मुकाबलों में 149.53 की स्ट्राइक रेट और 59.25 के औसत और 149.53 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए थे. IPL 2023 में वह टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. लेकिन आपको बता दें, रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 में 55 लाख रुपये में रिटेन करके अपने साथ बरकरार रखा था. 

रिंकू ने IPL 2018 से ही KKR का हिस्सा हैं और हर बार फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन करती है. केकेआर ने उन्हें 2018 से 2021 तक 80 लाख रुपये में रिटेन किया, फिर 2022 और 2023 में उन्हें 55 लाख रुपये में रिटेन किया. नतीजन, 2018 से 2023 तक उनकी कुल IPL सैलरी 4.40 करोड़ रुपये रही. जो अब उनके कद के अनुसार, काफी कम लग रही है.

KKR बढ़ाएगा सैलरी

इस बात में कोई संदेह नहीं है की कोलकाता नाइट राइडर्स अपकमिंग आईपीएल सीजन यानि IPL 2024 में रिंकू सिंह को सैलरी में बड़ी हाइक देगी. खबरों की मानें, तो उन्हें 5 से 10 करोड़ के बीच दिए जा सकते हैं. चूंकि, रिंकू अब टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी बन चुके हैं.

रिंकू की निजी जिंदगी की कुछ जानकारी

Rinku Singh का पूरा नाम रिंकू खानचंद सिंह है. उनके पिता का नाम खानचंद सिंह है. अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह एक जाट कम्यूनिटी से हैं. रिंकू की उम्र 25 साल है और वह आज जिस मुकाम पर हैं, यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है. 

ये भी पढ़ें : Rinku Singh Net Worth : KKR देता है मामूली सी सैलरी, लग्जरी के नाम पर है सिर्फ एक कार

Source : Sports Desk

rinku singh net worth कोलकाता नाइट राइडर्स kkr IPL 2024 rinku singh 5 bowl 5 six रिंकू सिंह किस की उम्र क्या है rinku singh family Rinku Singh IPL Salary Rinku Singh ipl 2023 salary IPL 2024 KKR Will Increase Rinku Singh Salary
      
Advertisment