New Update
ipl 2024 bcci may implement a new rule next season to avoid injuries ( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2024: आईपीएल 2024 से बीसीसीआई सख्ती के साथ एक नियम सभी फ्रेंचाइजी के लिए एक नियम ला सकती है.
ipl 2024 bcci may implement a new rule next season to avoid injuries ( Photo Credit : Twitter)
IPL 2024: आईपीएल 2023 में इस बार फिर से कई बड़े खिलाड़ी चोटिल हो गए. जिसमें बड़े नाम हैं श्रेयस अय्यर, केएल राहुल. जिसका नतीजा यह हुआ कि अभी तक एशिया कप में या फिर विश्वकप में ये खेलेंगे या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता. यानी कह सकते हैं आईपीएल 2023 ने टीम इंडिया को एक बार फिर से हार की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. आईपीएल से पहले ही कई दिग्गज खिलाड़ी और एक्सपर्ट बोल चुके थे कि, इस साल एशिया कप है, विश्वकप है तो कहीं आईपीएल फिर से सपना ना तोड़ दे. और हुआ भी वही. हालांकि सपने तो नहीं टूटे हैं लेकिन जब टीम में खिलाड़ी ही नहीं रहेंगे तो फिर जीत कौन दिलाएगा.
ये भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं धोनी ने क्यों कभी नहीं बनवाया कोई टैटू? वजह कर देगी हैरान
इसलिए अब आईपीएल के अगले सीजन यानी 2024 के लिए बीसीसीआई एक नया नियम ला सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि बीसीसीआई सभी टीमों की फ्रेंचाइजी के ऊपर एक नया कानून लागू कर सकती है. कानून है बड़े खिलाड़ियों को आईपीएल के बीच सीजन में रेस्ट देने का. साथ में उनका फिटनेस टेस्ट भी लिया जाएगा. इससे ये फायदा होगा कि जो खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं या फिर होने वाले हैं, वो किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले रिकवर कर पाएंगे.
हालांकि ये नियम तो इस आईपीएल (IPL 2023) में भी हम सुन रहे थे. लेकिन बीसीसीआई की तरफ से लागू नहीं किया गया. जिसका नतीजा हम सभी के सामने है. अब देखने वाली बात होती है कि आईपीएल के अगले सीजन में भी बीसीसीआई नरमी के साथ फ्रेंचाइजी को मन के अनुसार काम करने देती है, या फिर टीम इंडिया के भविष्य के लिए कुछ सख्त कदम उठाती है.