logo-image
लोकसभा चुनाव

IPL 2024: आईपीएल में 8 साल बाद वापसी को तैयार है ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, इस वजह से लिया खेलने का फैसला

Mitchell Starc IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क करीब 8 साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी के लिए तैयार हैं. वह IPL 2024 का हिस्सा बन सकते हैं.

Updated on: 07 Sep 2023, 01:01 PM

नई दिल्ली:

Mitchell Starc IPL 2024 : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मिचेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की तैयारी में हैं. स्टार्क आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन का हिस्सा बन सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टार्क ने कहा है कि अगर ऑक्शन में किसी टीम ने उनमें दिलचस्पी दिखाई तो वह IPL 2024 जरूर खेलेंगे. स्टार्क अगर वापसी करते हैं तो वह करीब 8 साल बाद आईपीएल खेलते नजर आएंगे. वह साल 2015 के बाद से आईपीएल से दूर हैं.

क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक स्टार्क ने कहा, 'करीब 8 साल हो गए हैं. मैं निश्चित रूप से अगले साल वापसी करूंगा. इससे अगले साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी मदद मिलेगी. आईपीएल में खेलना एक अच्छा मौका होगा और इसके बाद टी20 विश्व कप में हिस्सा लेना अहम होगा. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए अच्छा मौका है.'

मिचेल स्टार्क ने अभी तक आईपीएल में 27 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 34 विकेट लिए हैं. Mitchell Starc का इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. उन्होंने 2014 में डेब्यू किया था और आखिरी बार 2015 में खेल था. स्टार्क रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे, लेकिन अब वह एक बार फिर 8 साल बाद आईपीएल में वापसी के लिए तैयार हैं. IPL 2024 के लिए उन्हें हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir : गौतम गंभीर का चौंकाने वाला बयान, कहा-मुझे क्रिकेटर नहीं होना चाहिए था

गौरतलब है कि Mitchell Starc ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने अभी ऑस्ट्रेलिया के लिए 58 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 73 विकेट लिए हैं. वहीं वह 82 टेस्ट मैचों में 333 विकेट और 110 वनडे मैच में 219 विकेट हासिल किए हैं. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : रोहित शर्मा ने एशिया कप में रच दिया इतिहास, 1984 से जो नहीं हुआ वो कर दिखाया