IPL 2024 : 2 करोड़ की बेस प्राइज में सबसे ज्यादा विदेशी खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही उन खिलाड़ियों की लिस्ट भी सामने आ गई है जो इस बार ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL 2024 Auction

IPL 2024 Auction( Photo Credit : Social Media)

IPL 2024 Auction Players List : आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन का मंच सजने वाला है. 19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल 2024 का ऑक्शन आयोजित होगा. इस नीलामी में दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने भी इस ऑक्शन के लिए अपनी कमर कस ली है. अभी तक की जो रिपोर्ट आ रही है, उसमें पता चला है कि कुल 1166 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है. हालांकि अभी इस लिस्ट में छंटनी होगी और उसके बाद शॉर्टलिस्ट जारी की जाएगी. जिसके बाद खिलाड़ियों की संख्या कम हो जाएगी.  

Advertisment

आईपीएल ऑक्शन 2024 में सबसे ज्यादा बेस प्राइज दो करोड़ रुपये 

आईपीएल 2024 में इस बार भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपना बेस प्राइज 2 करोड़, 1.5 करोड़ और 1 करोड़ रुपये रखा है. इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार नजर आएंगे. हालांकि ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो पहले भी खेल चुके हैं. खिलाड़ियों के बेस प्राइज का मतलब यह होता है कि उस खिलाड़ी की बोली उसी रकम से शुरू होगी. इसके बाद टीमें अपनी अपनी बोली लगाते जाएंगे. इस बार जिन बड़े विदेशी खिलाड़ियों ने अपने नाम ऑक्शन के लिए दिए हैं, उसमें पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, रचिन रवींद्र, ट्रेविस हेड, हैरी ब्रूक, स्टीव स्मिथ आदि के नाम शामिल हैं. वहीं बड़े भारतीय खिलाड़ियों में शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केदार जाधव और हर्षल पटेल आदि शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction : आईपीएल ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात, सभी टीमें लगाएंगी बड़ा दांव

बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये वाले खिलाड़ी : हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान, मुस्तफिजुर रहमान, एंजेलो मैथ्यूज, टॉम बैंटन, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, डेविड विली, क्रिस वोक्स, सीन एबॉट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, लॉकी फर्ग्यूसन, गेराल्ड कोएत्जी, राइली रूसो, रासी वैन डेर डुसेन.

बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये वाले खिलाड़ी : मोहम्मद नबी, डैनियल वॉरॉल, टॉम कुरन, मर्चेंट डी लैंग, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, फिल साल्ट, मोइजेस हेनरिक्स, क्रिस लिन, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, कोरी एंडरसन, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, टिम साउदी, कॉलिन इंग्राम, वानिंदु हसरंगा, जेसन होल्डर, शेरफेन रदरफोर्ड.

बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये वाले खिलाड़ी : गस एटकिंसन, सैम बिलिंग्स, माइकल ब्रेसवेल, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, एश्टन एगर, रिले मेरेडिथ, डार्सी शॉर्ट, एश्टन टर्नर, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, अल्जारी जोसेफ, रोवमैन पॉवेल, डेविड विसे.

IPL auction 2024 list IPL 2024 cricket hindi news IPL players with 1.5 crore base price ipl-auction-2024 cricket news in hindi sports news in hindi IPL 2024 players with two crore base price ipl 2024 auction
      
Advertisment