IPl 2023: ऑरेंज कैप रेस में टॉप पर Yashasvi Jaiswal, दिग्गज छूटे पीछे

IPL 2023, Yashasvi Jaiswal Leading chart for orange cap : राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का यश फैल रहा है. आईपीएल के 1000वें मैच में सेंचुरी ठोकने वाले यशस्वी अब ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल चुके हैं. उन्होने आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को पीछे छोड़ा है. ये पहला मौका है, जब आईपीएल 2023 में...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Yashasvi Jaiswal 2

Yashasvi Jaiswal 2( Photo Credit : Twitter/IPL)

IPL 2023, Yashasvi Jaiswal Leading chart for orange cap : राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का यश फैल रहा है. आईपीएल के 1000वें मैच में सेंचुरी ठोकने वाले यशस्वी अब ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल चुके हैं. उन्होने आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को पीछे छोड़ा है. ये पहला मौका है, जब आईपीएल 2023 में फाफ डु प्लेसिस को ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर आना पड़ा है. हालांकि दोनों के बीच अभी 6 ही रनों का अंतर है. साथ ही फाफ डु प्लेसिस ने मैच भी कम खेले हैं.

Advertisment

टॉप 5 में इन खिलाड़ियों के नाम

आईपीएल 2023 ( IPL 2023 ) में ऑरेंज कैप के दावेदारों में अब पहले नंबर पर यशस्वी जायसवाल आ चुके हैं. उन्होंने 9 मैचों में 47.55 की औसत और करीब 160 के स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने अब तक सर्वाधिक 56 चौके और 18 छक्के भी लगाए हैं. दूसरे नंबर पर 8 मैचों में 60 से भी ज्यादा की औसत 167 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 422 रन बनाकर फाफ डु प्लेसिस हैं. उन्होंने अब तक 5 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. तीसरे नंबर पर 414 रनों के साथ डेवोन कॉनवॉय हैं, तो चौथे नंबर पर 354 रन बनाकर रितुराज गायकवाड़. पांचवें नंबर पर विराट कोहली हैं. उन्होंने 333 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : साल 2008 से 2023 तक, एक से बढ़ा कारवां 1000 मैचों तक पहुंचा

ये हैं बाकी के 5 खिलाड़ी 

आईपीएल 2023 ( IPL 2023 ) ऑरेंज कैप की रेस में छठें नंबर पर विराट कोहली के बराबर 333 रन बनाकर शुभमन गिल हैं, तो सातवें नंबर पर 306 रनों के साथ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर. आठवें नंबर पर एलएसजी के काइल मेयर्स हैं, जिन्होंने 297 रन बनाए हैं, तो नौंवे नंबर पर राजस्थान के जोस बटलर. बटलर ने 289 रन बनाए हैं. दसवें नंबर पर एलएसजी के कप्तान केएल राहुल हैं, जिन्होंने अब तक 274 रन बनाए हैं.

HIGHLIGHTS

  • ऑरेंज कैप पर यशस्वी जायसवाल का कब्जा
  • पहली बार दूसरे स्थान पर फाफ डु प्लेसिस
  • अब तक 428 रन ठोक चुके हैं यशस्वी
राजस्थान रॉयल्स यशस्वी जायसवाल ऑरेंज कैप IPL 2023 most runs ipl-2023 Most runs in IPL orange cap 2023 Yashasvi Jaiswal
      
Advertisment