logo-image

IPL 2023 : साल 2008 से 2023 तक, एक से बढ़ा कारवां 1000 मैचों तक पहुंचा

IPL  Tournament completed 1000 match in 16 years : इंडियन प्रीमियर लीग की घोषणा 2007 में हुई, तो किसी ने सोचा नहीं था कि ये दुनिया की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगताओं में से एक बन जाएगी. भारत में फ्रेंचायजी मॉडल पर जब आईपीएल की...

Updated on: 30 Apr 2023, 09:32 PM

highlights

  • आईपीएल ने पूरा किया 1000 मैचों का सफर
  • 1000वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की भिडंत

नई दिल्ली:

IPL  Tournament completed 1000 match in 16 years : इंडियन प्रीमियर लीग की घोषणा 2007 में हुई, तो किसी ने सोचा नहीं था कि ये दुनिया की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगताओं में से एक बन जाएगी. भारत में फ्रेंचाइजी मॉडल पर जब आईपीएल की घोषणा की गई, तो लोगों को इसकी सफलता पर संदेह था. अब जबकि आईपीएल 1000 मैचों का सफर पूरा कर चुका है, तो किसी को हैरानी नहीं हो रही है. क्योंकि अब आईपीएल ने खेलों की दुनिया में वो मुकाम सफलता हासिल की है, जो उससे पहले से ही चल रही बीबीएल जैसे टूर्नामेंट को नहीं मिल पाई. आज आईपीएल का 1000वां मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े मैदान पर हुआ, जिसमें राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीमों की टक्कर हुई. 

1000वें मैच में सेंचुरी

आईपीएल के 1000वें मैच को और भी खास बना दिया राजस्थान रॉयल्स के युवा तुर्क यशस्वी जायसवाल ने. यशस्वी ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की धुलाई करते हुए शानदार शतक जड़ा. खास बात ये है कि यशस्वी ने अपनी सेंचुरी उस कप्तान के सामने पूरी की, जो 5 बार का आईपीएल चैंपियन है. जी हां, रोहित शर्मा की टीम के खिलाफ. रोहित शर्मा आईपीएल टूर्नामेंट के उन 7 खिलाड़ियों में से एक हैं, जो आईपीएल की शुरुआत से ही जलवा बिखेर रहा है. और 6 बार आईपीएल का चैंपियन रह चुका है. एक बार डेक्कन चार्जर्स के खिलाड़ी के तौर पर, तो 5 बार अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाकर. 

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : PBKS ने CSK को उसके घर में हराया, आखिरी बॉल पर 4 विकेट से दर्ज की रोमांचक जीत

साल 2008 में ब्लॉकबस्टर तरीके से हुई थी टूर्नामेंट की शुरुआत

आईपीएल के इतिहास ( History of IPL ) का पहला मैच 18 अप्रैल 2008 को बेंगलुरु में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया था. पहले ही मैच में केकेआर के ब्रेंडन मैक्कुलम ने नाबाद 158 रनों की ऐसी पारी खेली थी, कि पूरी दुनिया की नजर आईपीएल की तरफ खिंच गई. वो मैच केकेआर ने 140 रनों से जीता था. क्योंकि आरसीबी कुल 82 रनों पर ही आल ऑउट हो गई थी. वहीं, केकेआर ने तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाते हुए 223 रनों का लक्ष्य रखा था.