VIDEO : इस वजह से उल्टी पैंट पहनकर मैदान पर पहुंच गए थे साहा, वजह कर देगी हैरान

गुजरात टायंट्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा LSG के खिलाफ फील्डिंग करते वक्त उल्टी पैंट पहनकर ही मैदान पर पहुंच गए थे

गुजरात टायंट्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा LSG के खिलाफ फील्डिंग करते वक्त उल्टी पैंट पहनकर ही मैदान पर पहुंच गए थे

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2023 wriddhiman saha reveals story why wearing trousers other way

ipl 2023 wriddhiman saha reveals story why trousers other way ( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023, GT vs LSG : गुजरात टायंट्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा LSG के खिलाफ फील्डिंग करते वक्त उल्टी पैंट पहनकर ही मैदान पर पहुंच गए थे. इसके बाद मैदान पर मौजूद कप्तान हार्दिक पांड्या व तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की हंसी छूट गई थी. हालांकि, मैच के बाद IPL ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर वीडियो शेयर की है, जिसमें केएस भरत ने वो वजह बताई, जिसके चलते साहा मैदान पर उल्टी पैंट पहनकर ही पहुंच गए थे. 

Advertisment

जल्दबाजी में हुई ये गलती

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में रिद्धिमान साहा फील्डिंग के दौरान उल्टी पैंट पहनकर क्यों पहुंच गए थे, इस बात का जवाब मिल गया है. IPL की ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर वीडियो में केएस भरत ने बताया कि, साहा की जगह पहले वह कीपिंग के लिए आने वाले थे, मगर अंपायर ने उन्हें मना कर दिया. तब आप अंदर क्या कर रहे थे, तब साहा ने बताया, कि वह साहा ड्रेसिंग रूम में खाना खाकर दवा ले रहे थे और उनकी निडलिंग हो रही थी. इसलिए, अंपायर का फैसला सुनते ही वह जल्दी-जल्दी में मैंने उल्टा पैंट ही पहन लिया और मैदान पर पहुंच गया.

हालांकि साहा को ग्राउंड पर पहुंचते ही पता चल गया था कि वह उल्टी पैंट पहनकर आ गए हैं, मगर, वक्त ना होने के चलते वह उल्टी पैंट पहनकर ही कीपिंग करने लगे थे. फिर 2 ओवर बाद जब साहा को अच्छा महसूस नहीं हो रहा था, तो वह वापस गए और केएस भरत ने सब्सिट्यूट के तौर पर साहा की जगह ली. 

ये भी पढ़ें : VIDEO : CSK के ड्रेसिंग रूम में धोनी को क्यों आई विराट कोहली की याद?

बल्लेबाजी में साहा ने दिखाया जलवा

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ओपनिंग करने आए रिद्धिमान साहा ने कमाल की बल्लेबाजी की थी. पावर प्ले में उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी. वहीं साहा ने 43 गेंदों पर 188.37 की स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाए थे. GT ने इस मैच को 56 रन से जीतकर प्वॉइंट्स टेबल पर अपना दबदबा बनाए रखा. 

देखें वीडियो

Source : Sports Desk

ipl-2023 Video Viral LSG LSG vs GT KS BHARAT Wriddhiman Saha
      
Advertisment