/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/08/virat-kohli-ms-dhoni-83.jpg)
IPL 2023 MS Dhoni took Virat Kohli's name in the dressing room ( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023 : महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बीच अच्छी दोस्ती है. धोनी की कप्तानी में ही विराट ने भारत के लिए अपना डेब्यू किया था और फिर माही ने कप्तानी में उन्हें अपना उत्तराधिकारी चुना. ऐसे में माही, विराट को अच्छी तरह जानते हैं, वह उनके गेम से बहुत ही अच्छी तरह परिचित हैं. इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एमएस, विराट कोहली की बैटिंग को लेकर कुछ कह रहे हैं. तो आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं आखिर मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में माही विराट के बारे में क्या कह रहे थे...
धोनी ने लिया विराट का नाम
Dhoni talking to one of the CSK members by mentioning the name of Virat Kohli. pic.twitter.com/8Y09cWMvLw
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 6, 2023
चेन्नई सुपर किंग्स के युवा खिलाड़ी राजवर्धन हैंगरकर ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें सुना जा सकता है कि एमएस धोनी ने ड्रेसिंग रूम में स्पीच देते हुए विराट कोहली का जिक्र किया है. शनिवार को मुंबई और चेन्नई के बीच एक अहम मैच खेला गया था, जिसमें CSK ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं इसी शाम DC vs RCB मैच हुआ, जिसमें दिल्ली ने जीत अपने नाम की. CSK की जीत के बाद हैंगरकर ने वीडियो शेयर किया, उसमें धोनी को विराट का नाम लेते सुना जा सकता है. धोनी इसमें कह रहे हैं, 'विराट पहली गेंद ऐसे नहीं खेलता है'
शनिवार को जब MI vs CSK मैच खत्म हुआ था, तभी दिल्ली में DC vs RCB का मैच शुरू हुआ था और विराट बतौर ओपनर मैदान पर आए थे. ऐसे में कहा जा सकता है कि माही विराट की बैटिंग देख रहे होंगे, तभी उन्होंने कोहली के नाम का जिक्र किया. बताते चलें, इस मैच में विराट ने 46 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली थी और उनकी टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढे़ं : 15 सालों में नहीं हुआ वो IPL 2023 में हो गया, बना 10 देशों से जुड़ा बड़ा रिकॉर्ड
प्लेऑफ की ओर बढ़ रही है CSK
चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक IPL 2023 में 11 मैच खेले हैं, जिसमें 6 मैच जीते हैं और 4 मैचों में हार का सामना किया है. 13 अंकों के साथ ये टीम फिलहाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. यदि फ्रेंचाइजी बचे हुए 3 मैचों में से 2 मैचों में भी जीत दर्ज करती है, तो उसके पास प्ले ऑफ में पहुंचने का मौका होगा. इस टीम का रन रेट भी पॉजिटिव में है, जो इनके लिए आगे फायदेमंद साबित हो सकता है.
Source : Sports Desk