logo-image

15 सालों में नहीं हुआ वो IPL 2023 में हो गया, बना 10 देशों से जुड़ा बड़ा रिकॉर्ड

IPL 2023 : आईपीएल 2023 अब तक बेहतरीन रहा है. 52 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन अभी भी अंक तालिका को देखकर प्लेऑफ की टीमों को चुनना मुश्किल है.

Updated on: 08 May 2023, 01:59 PM

नई दिल्ली:

IPL 2023 : आईपीएल 2023 अब तक बेहतरीन रहा है. 52 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन अभी भी अंक तालिका को देखकर प्लेऑफ की टीमों को चुनना मुश्किल है. चूंकि, सभी टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं. बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं, बड़े-बड़े स्कोर चेज हो रहे हैं. मैदान पर रिकॉर्ड्स की बारिश हो रही है. तो इस बीच हम आपको एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जो IPL के 15 सालों में नहीं हुआ था, वो इस सीजन हो गया है....

22 भारतीय जीत चुके हैं मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

IPL 2023 में सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए जान लगाकर खेल रहे हैं. लेकिन मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड उसी को मिलता है, जो उस मैच में सबसे अधिक प्रभावी होता है. इस साल अब तक खेले गए 52 मुकाबलों में 22 भारतीय खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच चुना गया है. इसके अलावा, इंग्लैंड, न्यूजीलैं, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और श्रीलंका के खिलाड़ी शामिल हैं. 

भारत के 22 खिलाड़ियों में अर्शदीप सिंह, साईं सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर, क्रुणाल पांड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, रिंकू सिंह, शिखर धवन, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, विराट कोहली, वेंकटेश अय्यर, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, अभिनव मनोहर, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, ईशान किशन और शुभमन गिल का नाम शामिल है. 

ये भी पढ़ें : IPL में गेंदबाजों के शहंशाह बने Yuzvendra Chahal, 4 विकेट लेकर रचा इतिहास

बाकी 9 देशों के खिलाड़ियों की लिस्ट

इंग्लैंड के हैरी ब्रुक, जोस बटलर, सैम करन, मार्क वुड, मोईन अली, फिलिप साल्ट 

ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल

वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन और शिमरोन हेटमायर

न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स 

अफगानिस्तान के राशिद खान साउथ 

अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस 

जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा

श्रीलंका के मतीशा पथिराना

आयरलैंड के जोशुआ लिटिल 

बताते चलें, आईपीएल में नामिबिया के एक खिलाड़ी डेविड विजा भी खेल रहे हैं. वहीं बांग्लादेश के एकमात्र खिलाड़ी लिटन दास भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा थे, मगर वह अब अपने घर वापस लौट चुके हैं.