IPL 2023 what-is-written-in-sanskrit-on-ipl-trophy-read here in hindi( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023 CSK vs GT : आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी के लिए दोनों ही टीमें आपस में भिड़ेंगी. अगर आपने कभी IPL ट्रॉफी की पिक्चर गौर से देखी होगी, तो नोटिस किया होगा की ट्रॉफी पर संस्कृत के अक्षरों में कुछ लिखा रहता है. तो आइए आज आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि उसका अर्थ क्या होता है...
संस्कृत में लिखे शब्दों का क्या है मतलब?
This Sanskrit phrase "𝐘𝐚𝐭𝐫𝐚 𝐏𝐫𝐚𝐭𝐢𝐛𝐡𝐚 𝐀𝐯𝐬𝐚𝐫𝐚 𝐏𝐫𝐚𝐩𝐧𝐨𝐭𝐢𝐡𝐢" written on the IPL Trophy means "Where Talent meets Opportunity".
And this is the motto of IPL~IPLfacts38 #iplfactspic.twitter.com/2pKQJE0Tbz
— Ranjeet Singh (@ranjeetsmile) May 9, 2023
हर क्रिकेट फैन के लिए IPL की चमचमाती ट्रॉफी को सामने से देखना तो संभव नहीं है. मगर, हर किसी ने कभी ना कभी उस ट्रॉफी की फोटो को गहराई से देखा ही होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रॉफी पर संस्कृत में एक श्लोक लिखा हुआ है. संस्कृत में लिखे शब्दों का संबंध टूर्नामेंट से है, जिसे जानकर आप भी खुश हो जाएंगे. ट्रॉफी पर संस्कृत में लिका है, यत्र प्रतिभा अवसरा प्राप्तोतिहि, इसका मतलब है कि जहां प्रतिभा और अवसर का मिलन होता है.
ये भी पढ़ें : CSK vs GT : FINAL मैच में बारिश, रिजर्व डे को लेकर आया बड़ा अपडेट
प्रतिभा को खोजना है IPL का मक्सद
आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी. तब से आज तक खेले गए 16 सीजनों में ना जाने कितने ही युवा खिलाड़ियों को इस मंच ने नाम दिया है. जी हां, अब तक कई खिलाड़ी ऐसे हुए हैं, जिन्होंने पहले आईपीएल में प्रदर्शन किया और फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपना जलवा दिखाया. हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ियों के नाम इसमें शामिल हैं. आईपीएल 203 की बात करें, तो इस सीजन भी कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. आयुष बदोनी, जितेश शर्मा, नूर अहमद, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, आकाश मधवाल जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.
Source : Sports Desk