CSK vs GT : FINAL मैच में बारिश, रिजर्व डे को लेकर आया बड़ा अपडेट

IPL 2023 CSK vs GT FINAL : आईपीएल 2023 का फाइनल मैच आज अहमदाबाद में खेला जाने वाला है. मगर, बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया है. अब यदि मैच बारिश के चलते आज नहीं होता है, तो कल यानि 29 मई को रिजर्व डे के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
RESERVE DAY FOR IPL 2023 FINAL MATCH

RESERVE DAY FOR IPL 2023 FINAL MATCH( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023 CSK vs GT FINAL : आईपीएल 2023 का फाइनल मैच चेन्नई और गुजरात के बीच अहमदाबाद में खेला जाने वाला है. वैसे तो मैच को 7.30 बजे से शुरू होना था. मगर अहमदाबाद की बारिश ने फैंस का मजा किरकिरा कर दिया है. जी हां, बारिश के चलते अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है. ऐसे में अब सवाल उठता है की यदि आज बारिश नहीं रुकती है तो क्या होगा? कौन सी टीम टॉफी उठाएगी और कौन सी टीम बिना खेले ही हार जाएगी. ऐसे में सभी के मन में सवाल उठ रहे हैं की क्या इस मैच के लिए रिजर्व डे है या नहीं ? तो आइए हम आपको बताते हैं...

Advertisment

रिजर्व डे है या नहीं ? 

चेन्नई और गुजरात के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, आज 28 मई को IPL 2023 का फाइनल मैच खेला जाने वाला है, मगर बारिश के चलते अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है और अहमदाबाद में आगे भी आज बारिश की प्रिडिक्शन है. ऐसे में सभी के मन में ये सवाल आ रहा है कि आज यदि बारिश नहीं रुकती है, तो क्या होगा? 

अपडेट के अनुसार, अगर मुकाबला 9.35 मिनट तक रात में शुरू हो जाता है तो कोई भी ओवर नहीं कटेंगे. वहीं पांच ओवर के मुकाबले के लिए कट ऑफ टाइम रात 12 बजकर पांच मिनट का रखा गया है. अगर इतने समय तक भी मुकाबला नहीं हुआ तो इसे रिजर्व डे, यानि सोमवार तक ले जाया जाएगा.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 के तुरंत बाद शादी रचाएगा CSK का ये स्टार खिलाड़ी, गर्लफ्रेंड भी है क्रिकेटर !

रद्द होने पर कौन उठाएगा ट्रॉफी?

चेन्नई और गुजरात के फैंस इस वक्त इंद्रदेव से यही दुआं कर रहे होंगे की बारिश रुक जाए और IPL 2023 का फाइनल मैच जल्द ही शुरू हो जाए. लेकिन, अगर मैच रिजर्व डे पर जाता है और वहां भी बारिश ऐसे ही खेल का मजा किरकिरा करती है, तो ये मैच रद्द हो सकता है. ऐसी स्थिति में तो नियमों के अनुसार, गुजरात टाइटंस की टीम ट्रॉफी जीत जाएगी. चूंकि, गुजरात टाइटंस 20 अंकों के साथ लीग मैचों में टेबल टॉपर रही थी. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के पास 17 अंक ही थे. ऐसे में यदि बारिश के चलते फैसला लीग मैच के अंकों के आधार पर लिया जाता है, तो गुजरात की टीम चैंपियन बन जाएगी. 

Source : Sports Desk

MS Dhoni ipl-news-in-hindi ahmedabad narendra modi rain ipl 2023 news RESERVE DAY FOR IPL 2023 hardik pandya ipl-2023 Latest IPL Updates ipl updates in hindi
      
Advertisment