IPL 2023 के तुरंत बाद शादी रचाएगा CSK का ये स्टार खिलाड़ी, गर्लफ्रेंड भी है क्रिकेटर !

IPL 2023 : आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद जहां भारतीय टीम के खिलाड़ी WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना होंगे. वहीं Ruturaj Gaikwad 3 जून को शादी रचाएंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ruturaj gaikwad will get married with long time girlfriend

ruturaj gaikwad will get married with long time girlfriend( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023 : सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जमकर रन बनाए हैं. चेन्नई के इस बल्लेबाज ने अपनी शानदार बैटिंग से विपक्षी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. अब खबर सामने आ रही है कि टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद गायकवाड़ शादी रचाने वाले हैं. जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो गायकवाड़ अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड उत्कर्षा के साथ 3 जून को सात फेरे लेंगे. इसी के चलते ये खिलाड़ी अब WTC फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड नहीं जाएगा, बल्कि उनकी जगह स्टैंड बाई प्लेयर के रूप में यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के लिए उड़ान भर सकते हैं. 

Advertisment

3 जून को Ruturaj Gaikwad की शादी

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad 3 जून को शादी करने वाले हैं. फिलहाल वह CSK का हिस्सा हैं और अपनी टीम के लिए अहम रन बना रहे हैं. मगर, टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद गायकवाड़ अपनी शादी के लिए घर लौट जाएंगे. हालांकि अभी तक गायकवाड़ ने ऑफिशियली इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है. बता दें, 26 साल के ऋतुराज अपनी गर्लफ्रेंड उत्कर्षा से शादी करने वाले हैं, जिन्हें वह पिछले काफी वक्त से डेट कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें : कॉनवे को IPL में सपोर्ट करने के लिए पत्नी को क्यों छोड़नी पड़ी जॉब? वजह जीत लेगी दिल

कौन हैं गायकवाड़ की गर्लफ्रेंड

publive-image

अब जबकि चारों ओर ये खबर फैल चुकी है की Ruturaj Gaikwad शादी करने वाले हैं, तो जाहिर है सभी के मन में ये सवाल आ रहा होगा की गायकवाड़ आखिर शादी किससे करने वाले हैं? वैसे तो 26 वर्षीय खिलाड़ी का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा था. मगर, ये अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड उत्कर्षा के साथ शादी करने जा रहे हैं. हालांकि, इन दोनों की साथ में सोशल मीडिया पर कोई फोटो नहीं हैं. मगर, एक फोटो सामने आई है, जिसमें दोनों जिस में नजर आ रहे हैं. खबरों की मानें, तो उनकी गर्लफ्रेंड उत्कर्षा भी क्रिकेटर हैं और महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं.

शादी के चलते इंग्लैंड नहीं जाएंगे 

IPL 2023 के खत्म होने के तुरंत बाद ही WTC FINAL के लिए टीम इंडिया का तीसरा व आखिरी बैच भी इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेगा. मगर, इससे पहले खबर सामने आई है की Ruturaj Gaikwad ने बोर्ड से 5 जून से अपनी टीम के साथ जुड़ने की बात कही थी. मगर, राहुल द्रविड़ ने इस बात में दिलचस्पी नहीं दिखाई और रिप्लेसमेंट की मांग की. नतीजन, बताया जा रहा है की अब गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे. 

Source : Sports Desk

chennai-super-king Ruturaj Gaikwad csk-vs-gt ipl-2023 Gujarat Titans Yashasvi Jaiswal
      
Advertisment