Advertisment

IPL 2023: Surya को Virat Kohli की जगह देखना चाहते हैं वीरेंद्र सहवाग, बताई ये वजह

IPL 2023, Virendra Sehwag on Surya Kumar Yadav Batting Position : भारत के विस्फोटक बल्लेबाज और पूरी दुनिया के गेंदबाजों के लिए कहर रहे वीरेंद्र सहवाग ने मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के नए बैटिंग सुपरस्टार को लेकर बड़ा बयान दिया...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Virendra Sehwag on Surya Kumar Yadav Batting Position

Virendra Sehwag on Surya Kumar Yadav Batting Position ( Photo Credit : File)

Advertisment

IPL 2023, Virendra Sehwag on Surya Kumar Yadav Batting Position : भारत के विस्फोटक बल्लेबाज और पूरी दुनिया के गेंदबाजों के लिए कहर रहे वीरेंद्र सहवाग ने मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के नए बैटिंग सुपरस्टार को लेकर बड़ा बयान दिया है. वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि सूर्या कुमार यादव जिस विस्फोटक फॉर्म में चल रहे हैं, उन्हें तीसरे नंबर पर लगातार बैटिंग करानी चाहिए. वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि मुंबई इंडियंस को उनके बल्लेबाजी क्रम में छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. वो मुंबई इंडियंस के लिए वही भूमिका निभा सकते हैं, तो विराट कोहली सालों से टीम इंडिया के लिए निभाते आ रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि तीसरे नंबर पर आने वाले बल्लेबाज को कई भूमिकाएं एक साथ निभानी होती हैं, लेकिन जब सूर्या बैटिंग कर रहे होते हैं, तो सारी भूमिकाएं पीछे भाग जाती हैं. और सभी सूर्या की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते हैं.

रवि शास्त्री ने दिया था ये बयान

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ये बयान देकर सनसनी पैदा कर दी है कि अब विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम इंडिया को कम से कम टी-20 इंटरनेशनल मैचों से दूर रखना चाहिए. ये आजमाए हुए खिलाड़ी हैं. खूब परिपक्व हैं. लेकिन उनके शरीर पर ज्यादा भार न डालते हुए उन्हें वनडे और टेस्ट मैचों के लिए फ्रेश रखा जाना चाहिए. ऐसे में अगर मुंबई इंडियंस के लिए सूर्या तीसरे नंबर पर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हैं, तो वो विराट कोहली की वन डाउन पोजिशन के लिए स्वाभाविक दावेदार होंगे. हालांकि चयनकर्ताओं को भी रवि शास्त्री की बात से सहमत होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : IPL 2023, MI vs LSG: सूर्या के लिए कहीं पहेली न साबित हो जाए इकाना स्टेडियम

लखनऊ में सूर्या का असली इम्तिहान

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें भिड़ेंगी. ये मुकाबला जीतना दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है. ऐसे में सभी की निगाहें सूर्य कुमार यादव पर हैं. चूंकि ये पिच काफी स्लो है, ऐसे में सूर्या किस तरह की बैटिंग करते हैं, इस पर मुंबई इंडियंस की जीत का दारोमदार रहेगा. चूंकि लखनऊ की टीम में अमित मिश्रा, रवि बिश्नोई और कप्तान क्रुणाल पांड्या जैसे स्पिनर हैं, ऐसे में ये मुकाबला रोचक रहने वाला है.

HIGHLIGHTS

  • जबरदस्त फॉर्म में हैं सूर्य कुमार यादव
  • मुंबई के लिए नंबर तीन पर बैटिंग करें सूर्या
  • भारत के लिए नंबर तीन पर खेलते हैं विराट कोहली
MI Vs LSG Virender Sehwag SURYAKUMAR YADAV surya-kumar-yadav IPL 2023 live ipl-2023 Best Batting Position For Surya
Advertisment
Advertisment
Advertisment