New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/16/surya-kumar-yadav-55.jpg)
Surya Kumar Yadav ( Photo Credit : Twitter/surya_14kumar)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Surya Kumar Yadav ( Photo Credit : Twitter/surya_14kumar)
Suryakumar Yadav is about to face a serious test against LSG : आईपीएल 2023 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले आखिरी चरण में हैं. हरेक मुकाबले के बाद आईपीएल की टीमों के इस सीजन के भविष्य का फैसला हो जा रहा है. फिलहाल मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल प्वॉइंट टेबल पर तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद हैं. आज दोनों के बीच मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में हार का मतलब है लखनऊ की राहें आगे के लिए बंद हो जाना, तो मुंबई के लिए आगे की राह मुश्किल हो जाना. इन सबके बीच इस मैच में एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसपर सभी की निगाहें हैं. वो खिलाड़ी हैं सूर्य कुमार यादव, जो इस समय रेड हॉट फॉर्म में चल रहे हैं.
लखनऊ की स्लो पिच पर असली इम्तिहान
लखनऊ में सूर्या पर निगाहें सबकी इसलिए भी हैं, क्योंकि सूर्य कुमार यादव इस साल अभी तक मुंबई से बाहर कोई बहुत बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने अभी तक की सारी विस्फोटक पारियां मुंबई के वानखेड़े में ही खेली हैं. उन पर नजर इसलिए भी है, क्योंकि लखनऊ की इकाना स्टेडियम की पिच वॉनखेड़े से एकदम उलट है. ऐसे में सूर्या कैसी बैटिंग कर पाएंगे, ये बड़ा सवाल है. सवाल इसलिए भी, क्योंकि सूर्या को बल्ले पर गेंद का तेजी से आना पसंद है, लेकिन लखनऊ की पिच इस साल आईपीएल में सबसे कम रनों के लिए जानी जाती है. सूर्या के आंकड़े भी कहते हैं कि वो बाहर इस बार जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : Shubman Gill ने शतक लगाकर रचा इतिहास, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
इस आईपीएल में सूर्या के ये हैं आंकड़े
इस साल आईपीएल में सूर्या साढ़े चार सौ से भी ज्यादा बन बना चुके हैं. लेकिन उनमें से 342 रन महज 6 मैचों में वानखेड़े की पिच पर बने हैं. उन्होंने 202 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 66 से भी अधिक की औसत से ये रन बनाए हैं. लेकिन बाहर वो जूझ रहे हैं. मुंबई से बाहर सूर्या 6 मैचों में महज 137 रन ही बना सके हैं. इसमें उनका औसत महज 22 के ही आसपास ही है.
HIGHLIGHTS