/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/09/mi-vs-rcb-14.jpg)
Virat Kohli gifts autographed bat to fan befor video viral( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023, MI vs RCB : आईपीएल 2023 का 54वां मैच MI vs RCB के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें प्रैक्टिस में जुटी हुई हैं. मगर, मैच से पहले ही विराट कोहली ने अपने फैन को बैट गिफ्ट कर, सबका दिल जीत लिया है. जी हां, विराट ने प्रैक्टिस के दौरान स्टेडियम पहुंचे एक फैन को ऑटोग्राफ किया हुआ अपना बल्ला गिफ्ट कर दिया. उनका ये जेस्चर फैंस को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ हो रही है.
बैट गिफ्ट देकर जीता फैंस का दिल
Virat Kohli gifted his signed bat to a fan at Wankhede.#viratkohli#MIvsRCBpic.twitter.com/C4XYi6Vo1F
— virat_stuffs (@Imlakshay_18) May 9, 2023
RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली भले ही मैदान पर कितने भी अग्रेसिव दिखें. मगर, वो अपने फैंस का दिल रखना अच्छी तरह से जानते हैं. विराट को एक बार देखने के लिए फैंस घंटों इंतजार करने के लिए तैयार रहते हैं. सुरक्षा संबंधी कारणों के चलते विराट और अन्य क्रिकेटर्स फैंस के ज्यादा नजदीक जाने से घबराते हैं. मगर, विराट अपने फैंस का खासा ध्यान रखते हैं और वह पूरी कोशिश करते हैं कि उनके फैंस नाराज ना हो.
इस बीच वानखेड़े स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली ने अपने एक फैन का दिन खास बनाते हुए उसे एक खास तौहफा दिया है, जिसे वह जिंदगी भर संभालकर रखेगा. दरअसल, विराट ने अपने एक फैन को ऑटोग्राफ किया हुआ अपना बैट गिफ्ट किया. असल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली अपने टीम स्टाफ को कह रहे हैं,"वो बैट इनको दे दो."
ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 : BCCI की प्रॉब्लम सॉल्व, पाकिस्तान से छिनी एशिया कप की मेजबानी !
विराट से होगी बड़ी पारी की उम्मीद
विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2023 में जमकर रन बना रहा है. कोहली ने अब तक खेले गए 10 मैचों में 46.56 के औसत से 419 रन बनाए हैं. अब आज यदि वानखेड़े में RCB को मैच जीतकर 2 अंक अपने नाम करने हैं, तो विराट कोहली के बल्ले से रन जरूरी हैं. हालांकि, ये कहना गलत नहीं होगा की बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माने जाने वाले इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम का पलड़ा भारी रहेगा, क्योंकि दूसरी पारी में ओस के चलते चेजिंग आसान हो जाती है.
HIGHLIGHTS
- MI vs RCB में आमने-सामने होंगे रोहित-विराट
- फैन को गिफ्ट देकर जीता विराट ने दिल
- प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी
Source : Sports Desk