IPL 2023 : एक सीजन में सबसे सफल सलामी जोड़ियों में टॉप पर फाफ-कोहली

IPL 2023, Virat Kohli and Faf du Plessis become the best opening pair in IPL : आरसीबी के लिए आईपीएल 2023 में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की ओपनिंग जोड़ी जो कमाल कर रही है, वैसा कमाल किसी भी टीम के लिए अब तक आईपीएल के....

IPL 2023, Virat Kohli and Faf du Plessis become the best opening pair in IPL : आरसीबी के लिए आईपीएल 2023 में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की ओपनिंग जोड़ी जो कमाल कर रही है, वैसा कमाल किसी भी टीम के लिए अब तक आईपीएल के....

author-image
Shravan Shukla
New Update
Virat Kohli and Faf Du Plesis

Virat Kohli and Faf Du Plesis ( Photo Credit : Twitter/IPL)

IPL 2023, Virat Kohli and Faf du Plessis become the best opening pair in IPL : आरसीबी के लिए आईपीएल 2023 में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की ओपनिंग जोड़ी जो कमाल कर रही है, वैसा कमाल किसी भी टीम के लिए अब तक आईपीएल के किसी भी सीजन में कोई भी जोड़ी नहीं कर पाई है. एक आईपीएल सत्र में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड अब विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के नाम है. उन्होंने कई मैचों में शतकीय साझेदारियां निभाईं. और अब तक इस साल 13 मैचों में 872 रन पहले विकेट के लिए जोड़ चुके हैं. ये जोड़ी इस सीजन में एक हजार रनों को जोड़ने का भी रिकॉर्ड बना सकती है. 

बैरिस्टो-वॉर्नर से आगे निकले कोहली-फाफ

Advertisment

विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने इस मामले में जॉनी बैरिस्टो और डेविड वॉर्नर की जोड़ी को पीछे छोड़ा. दोनों ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए साल 2019 में 791 रन जोड़े थे. ये अब तक के आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन थे. लेकिन अब विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस इस मामले में काफी आगे निकल चुके हैं. दोनों के पास अभी कई मैच भी बचे हैं, ऐसे में विराट और फाफ की जोड़ी और भी कमाल कर सकती है. 

ये भी पढ़ें : IPL 2023: विराट की RCB ने बढ़ाई दिग्गजों की टेंशन, मुश्किल में मुंबई-चेन्नई-राजस्थान

ये हैं तीसरे से पांचवें नंबर की सबसे सफल जोड़ियां

इस लिस्ट में फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ की जोड़ी तीसरे नंबर पर है. दोनों ने साल 2021 में सीएसके के लिए खेलते हुए पहले विकेट के लिए 756 रन जोड़े थे. और सीएसके को चैंपियन बनाने में बेहद अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा साल 2021 में ही शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की जोड़ी ने दिल्ली के लिए 744 रन जोड़े थे. ये जोड़ी इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है. वहीं पांचवें नंबर पर शिखर धवन और डेविड वॉर्नर की जोड़ी है, जिन्होंने साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 731 रन जोड़े थे.

HIGHLIGHTS

  • विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी का प्रदर्शन शानदार
  • आईपीएल के किसी भी एक सीजन की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी बनी
  • अभी तक दोनों मिलकर कर चुके हैं 872 रनों की साझेदारी
Virat Kohli ipl-2023 faf du plessis फाफ-कोहली सबसे सफल सलामी जोड़ी best opening pair in IPL
Advertisment