IPL 2023 में इन तीन बल्लेबाजों ने कर दिया कमाल, बना दिया सीजन का सबसे बड़ा स्कोर

IPL 2023 Top Batsman : आईपीएल 2023 अपने दूसरे दौर में पहुंच चुका है. लगभग सभी टीमों के 7 मुकाबले हो चुके हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 top 3 batsman stats in hindi records updates

ipl 2023 top 3 batsman stats in hindi records updates( Photo Credit : News Nation Team )

IPL 2023 Top Batsman : आईपीएल 2023 अपने दूसरे दौर में पहुंच चुका है. लगभग सभी टीमों के 7 मुकाबले हो चुके हैं. यानी 7 मुकाबले और बचे हैं. इस सीजन बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है. कई ऐसे नए बल्लेबाज सामने निकल कर आए हैं जिन्होंने अपने बल्ले से धूम मचाई है. आज हम आपको उन तीन बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अभी तक का हाईएस्ट स्कोर अपने नाम किया हुआ है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: KKR vs CSK: धोनी-जडेजा मिलकर भी जेसन रॉय को नहीं कर पाए रन आउट, देखें कहां चूके माही

 

publive-image

वेंकटेश अय्यर

साल 2008 की बात है, जब कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शतक पहले सीजन के पहले ही मैच में आ गया था. लेकिन उसके बाद 15 सीजन बीत गए. कोलकाता के लिए कोई खिलाड़ी शतक नहीं बना पाया. इस सीजन वेंकटेश अय्यर ने वह कमी पूरी कर दी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए वेंकटेश ने 51 गेंदों में ही 104 रन ठोक डाले, जो आईपीएल 2023 में अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर बना हुआ है.

 

publive-image

हैरी ब्रूक

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने भी इस सीजन में केवल 55 गेंदों में अपना शतक बना दिया. सामने टीम थी कोलकाता नाइट राइडर्स. यह इस सीजन का दूसरा शतक था. उम्मीद करते हैं हैरी इसी तरीके से अपने बल्ले का जलवा बिखेरते रहेंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: DC के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी, इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम

 

publive-image

शिखर धवन

शिखर धवन इस सीजन पंजाब किंग्स के कप्तान चुने गए थे. लेकिन चोट के चलते वह अभी टीम से बाहर हैं. हालांकि बाहर होने से पहले उन्होंने अपने बल्ले का जलवा दिखा दिया था. धवन शतक तो नहीं लगा पाए 1 रन से शतक लगाने से चूक गए. लेकिन आईपीएल 2023 का वह तीसरा व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर बना गए. हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए धवन ने 66 गेंदों में 99 रन बनाए.

ipl 2023 stats IPL Latest News ipl-news-in-hindi ipl-updates ipl ipl-2023 IPL Highest Score ipl updates in hindi
      
Advertisment