IPL 2023: DC के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी, इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम

भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में अब तक पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. वह अब तक आईपीएल के पहले ओवर में 23 विकेट हासिल कर चुके हैं. भुवनेश्वर ने अब तक आईपीएल में कुल 106 बार पहला ओवर कराया है. जिसमें उन्होंने 5 की इकॉनमी कुल 23 व

author-image
Roshni Singh
New Update
Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar( Photo Credit : IPL, Twitter)

Bhuvneshwar Kumar IPL Record: आईपीएल 2023 का 24वां मैच आज (24 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले गेंदबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को तेज भुवनेश्वर कुमार ने अच्छी शुरुआत दिलाई. भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका दिया. उन्होंने फिलिप सॉल्ट को अपना शिकार बनाया. इसी के साथ भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के पहले ओवर में सबसे ज्यादा  विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

Advertisment

आईपीएल के इस रिकार्ड को  भुवनेश्वर कुमार ने किया अपने नाम

भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में अब तक पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. वह अब तक आईपीएल के पहले ओवर में 23 विकेट हासिल कर चुके हैं. भुवनेश्वर ने अब तक आईपीएल में कुल 106 बार पहला ओवर कराया है. जिसमें उन्होंने 5 की इकॉनमी कुल 23 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनकी औसत 23 की रही. इसके अलावा उन्होंने 69.2 प्रतिशत डॉट गेंदें फेंकी हैं.

आईपीएल के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

  • भुवनेश्वर कुमार- 23 विकेट
  • ट्रेंट बोल्ट- 21 विकेट
  • प्रवीण कुमार- 15 विकेट
  • संदीप शर्मा- 13 विकेट
  • ज़हीर खान- 12 विकेट

दिल्ली और हैदराबाद का इस सीजन अब तक खराब प्रदर्शन

गौरतलब है कि इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है. हैदराबाद 6 में से सिर्फ 2 मैच में ही जीत दर्ज की है. वहीं डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स प्वाइंट टेबल पर दसवें नंबर पर है. दिल्ली को 6 में से सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स प्लेऑफ की रेस से काफी दूर की नजर आ रही है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दिल्ली और सनराइजर्स को अपने सारे मैच जीतने होंगे. वहीं आज खेले जा रहे इस मुकाबले में किसकी जीत होगी ये देखना दिलचस्प होगा. 

यह भी पढ़ें: KKR vs CSK: धोनी-जडेजा मिलकर भी जेसन रॉय को नहीं कर पाए रन आउट, देखें कहां चूके माही

ipl-news-in-hindi ipl 2023 lates यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल रिकॉर्ड आईपीएल के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट bhuvneshwar kumar Bhuvneshwar Kumar's IPL records ipl-2023 ipl 2023 hindi news Bhuvneshwar Kumar in IPL Most wickets in 1st over of IPL
      
Advertisment