/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/03/34-2023-06-03t133136495-86.jpg)
ipl 2023 this is best playing 11 fpr ipl this season captain is dhoni ( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Best Playing 11 IPL 2023: आईपीएल 2023 में बड़े खिलाड़ियों के साथ युवाओं ने भी शानदार खेल दिखाया है. आपको बताते हैं कि इस सीजन के लिए बेस्ट प्लेइंग 11 क्या रह सकती है.
ipl 2023 this is best playing 11 fpr ipl this season captain is dhoni ( Photo Credit : Twitter)
Best Playing 11 IPL 2023: आईपीएल (IPL 2023) का 16वां सीजन पूरा हो चुका है. ये सीजन कई बातों के लिए यादगार रहेगा. कई टीमों ने दिखाया कि थोड़ी और कोशिश कर ली जाती तो हो सकता है कि आईपीएल के लिए एक नई विजेता टीम मिल जाती. खैर, चेन्नई सुपर किंग्स ने कमाल का खेल दिखाकर आईपीएल 2023 (IPL 2023) की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. गुजरात की टीम आखिरी बॉल तक लड़ी लेकिन जडेजा उस दिन कुछ और ही ठान कर मैदान पर उतरे थे. टीम के लिए कमाल की पारी जड्डू के बल्ले से आई. आईपीएल 2023 (IPL 2023) में इस बार कुछ बातें नई देखने को मिली हैं.
फाफ और विराट कोहली की जोड़ी ने एक बार फिर से कोहली और डिविलियर्स की याद दिला दी. दोनो ने शानदार पारियां अपने बल्ले से निकाली. हालांकि आखिरी मौके पर शुभमन गिल ने शतकों की बारिश करके फाफ को पीछे कर दिया. इसके अलावा बटलर का बल्ला खामोश रहा. वहीं यशस्वी ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. साथ में शमी ने इस बार सभी देसी-विदेशी गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया. इस आईपीएल स्पिनर्स का जलवा भी देखने को मिला था.
आपको बताते हैं कि आईपीएल 2023 के सीजन के लिए बेस्ट प्लेइंग 11 क्या रह सकती है. किस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है. और किसे सलामी जोड़ी के रुप में टीम में शामिल किया जा सकता है. प्रदर्शन की बात करें तो बड़े खिलाड़ियों के साथ युवा भी इस सीजन में आगे रहे हैं.
Coromandel Express Accident: मृतकों की संख्या 238 पहुंची, ओडिशा में राजकीय शोक
शुभमन गिल, फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, एम एस धोनी, रिंकू सिंह, राशिद खान, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मथीशा पथिराना.