Advertisment

Coromandel Express Accident: मृतकों की संख्या 280 पहुंची, ओडिशा में राजकीय शोक

ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनें आपस में भिड़ गई. इस हादसे में 280 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, तो 900 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Coromandel Express Accident

Coromandel Express Accident( Photo Credit : Twitter/ANI)

Advertisment

Coromandel Express Accident in Odisha : ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की टक्कर से हुए भीषण हादसे में मृतकों की संख्या 280 तक पहुंच गई है. ओडिशा के प्रमुख सचिव ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है. ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने आधिकारिक बयान में बताया है कि बालासोर हादसा देश के सबसे बड़े ट्रेन हादसों में से एक है. इस हादसे में हताहतों की संख्या 1200 तक पहुंच चुकी है, जिसमें से 238 की मृत्यु की पुष्टि हो गई है. काफी लोग गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं. स्थानीय लोग रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं. ओडिशा सरकार ने राजकीय शोक की घोषणा की है, तो उधर कोंकण रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन की लॉन्चिंग को रद्द करने का फैसला किया है.

ऐसा भीषण हादसा नहीं देखा

TMC सांसद डोला सेन ने बालासोर में कहा कि मैंने ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं देखी. दोनों यात्री ट्रेनें पूर तरह से भरी हुईं थीं। दोनों ट्रेनों में मिलाकर 3000-4000 लोगों के होने की आशंका है. ममता बनर्जी ने मिदनापुर से SDO, SDPO, ADM, डॉक्टर आदि को भेजा है. अभी ट्रेन के नीचे से लोगों को नहीं निकाला गया है. 

दमकल अधिकारी रमेश चंद्र मांझी ने बालासोर में कहा कि ओड़िशा फायर सेवा की तरफ से यहां 20 गाड़ियां और 250 अधिकारी और कर्मी मौजूद हैं. हमारे विभाग की तरफ से 300 से अधिक लोगों को बचाया गया है. हम अभी मृतकों की संख्या नहीं बता सकते क्योंकि अभी हम बचाव कार्य में लगे हैं.

ये भी पढ़ें : Odisha Train Accident: कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे की तस्वीरें आईं सामने, Video देखकर कांप जाएंगी रूह

रेलमंत्री ने दिये जांच के आदेश

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन हादसे की जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना है और बचाव कार्य जारी है. रेलवे की टीम खडकपुर और भुवनेश्वर और साथ में NDRF, SDRF और स्थानीय टीम मौके पर तुरंत रवाना हो गई थीं. घायल और मृतकों को तुरंत अस्पताल ले गए हैं. हमने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं जिससे दुर्घटना का कारण का पता लग सके. इस बीच, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा कि मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों को 50,000 रुपये की राशि दी जाएगी. 

HIGHLIGHTS

  • बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त
  • दो सवारी ट्रेनें भिड़ीं और मालगाड़ी से टकराई
  • इस हादसे में 233 लोगों की मौत की पुष्टि
ओडिशा Coromandel Express बालासोर हादसा कोरोमंडल एक्सप्रेस Train
Advertisment
Advertisment
Advertisment