ipl 2023 this happen in ipl history first time latest update in hindi( Photo Credit : News Nation Team )
IPL 2023 : आईपीएल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर चल रहा है. अब इस लीग में प्लेऑफ के लिए जंग शुरू हो चुकी है. हालांकि अभी तक प्लेऑफ की तस्वीर साफ नहीं हुई है पर टॉप की 2 टीमों की उम्मींद ज्यादा है. टॉप पर गुजरात और चेन्नई की टीम शामिल है. इस आईपीएल की बात करें तो कई ऐसी बातें रहीं हैं जो फैंस के लिए नयापन लेकर आईं हैं. आईपीएल 2023 कोरोना के बाद पहला सीजन था, जो भारत के सभी मैदानों पर हो रहा था. साथ में फैंस भी मैदान पर टीम के साथ मुकाबले देख रहे थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 नहीं खेलने के बावजूद बुमराह को मिलेगी पूरी फीस, क्योंकि...
बीसीसीआई के बदले हुए नियम
आईपीएल 2023 के लिए बीसीसीआई ने भी कई नए नियम इस बार लागू किए. टीमों के कप्तान पहली बार आईपीएल में वाइड के लिए डीआरएस लेता हुआ नजर आए. साथ में इंपैक्ट प्लेयर का नया नियम इस बार देखने को मिला. ये नियम हालांकि फैंस को ज्यादा मजा नहीं दे पाया, जितना टीमों ने इस अपने लिए यूज़ किया.
धोनी का अलग अंदाज
धोनी इस आईपीएल 2023 में अलग ही मूढ़ में नजर आए. चौकों से ज्यादा तो ये कप्तान छक्के लगा चुका है. ये आईपीएल 2023 धोनी के लिए आखिरी आईपीएल हो सकता है, इसलिए फैंस धोनी को लगातार खेलते हुए देखना चाहते हैं. धोनी को कहीं ना कहीं अपने बल्लेबाजी ऑर्डर में बदलाव करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: WPL 2023: गुजरात को ऑस्ट्रेलिया की यह खिलाड़ी बनाएगी चैंपियन! कोई नहीं रोक पाएगा
हार्दिक की शानदार कप्तानी
आईपीएल 2022 के जैसे ही इस सीजन एक बार फिर से हार्दिक ने अपनी कप्तानी में कमाल कर दिया. गुजरात की टीम लगातार नंबर 1 की पोजिशन पर काबिज है. आज का मुकाबला जीतते ही टीम नंबर 1 या 2 पर ही फिनिश करेगी. इसका फायदा टीम को प्लेऑफ में मिलना तय है.