'उसको एक रुपया भी मत दो', 8 करोड़ी धोखेबाज खिलाड़ी पर फूटा गावस्कर का गुस्सा

IPL 2023 : आईपीएल 2023 बहुत ही रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. लीग मैच लगभग खत्म होने को हैं और अभी भी ये साफ नहीं हो पाया है की आखिर वो 4 टीमें कौन-सी होंगी,

author-image
Sonam Gupta
New Update
sunil

ipl 2023 sunil gavaskar angry on jofra archer mumbai indians don't pay( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023 : आईपीएल 2023 बहुत ही रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. लीग मैच लगभग खत्म होने को हैं और अभी भी ये साफ नहीं हो पाया है की आखिर वो 4 टीमें कौन-सी होंगी, जो इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचेंगी. अब तक सिर्फ गुजरात टाइटंस ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई है. वहीं यदि मुंबई इंडियंस की बात करें, तो ये टीम अबी भी प्लेऑफ की रेस में है. हालांकि, इस सीजन MI अपने चोटिल खिलाड़ियों से काफी परेशान दिखी है. इस बीच सुनील गावस्कर जोफ्रा आर्चर से नाखुश दिखे हैं और उनका कहना है की टीम को आर्चर को एक भी पैसा नहीं देना चाहिए.

Advertisment

जोफ्रा आर्चर ने दिया MI को धोखा

मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ की बड़ी रकम देकर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को अपनी टीम में शामिल किया था. जहां, 2022 में तो वह उपलब्ध नहीं थे और इस सीजन भी उन्होंने सिर्फ 2 ही मैच खेले और फिर इंजरी के वापस लौट गए. ऐसे में मुंबई के हाथ आई, तो सिर्फ निराशा. इसपर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, 

"जोफ्रा आर्चर के साथ मुंबई इंडियंस का अनुभव कैसा रहा है? मुंबई ने जोफ्रा पर एक चांस लिया था, ये जानते हुए कि वो इस सीज़न (यानी 2023) से ही अवेलेबल रहेंगे. उन्होंने इस प्लेयर के लिए मोटा पैसा दिया था, पर उनसे क्या मिला? वो 100 प्रतिशत फिट नहीं थे. उन्हें फ्रैंचाइज़ी को ये बात बतानी चाहिए थी."

ये भी पढ़ें : Sanju Samson Net Worth : IPL में धोनी से ज्यादा सैलरी लेते हैं सैमसन, सालभर की कमाई कर देगी हैरान

आर्चर को पैसे ना दे MI

आईपीएल में जब कोई खिलाड़ी गेम के दौरान चोटिल होता है, तो उन्हें तय सैलरी मिलती है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की जोफ्रा को इस सीजन भी मुंबई इंडियंस को पूरी सैलरी देनी होगी. लेकिन, गावस्कर का कहना है कि, 

"यदि कोई खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं होता है, तो उसे एक भी पैसा नहीं देना चाहिए, चाहें वो कितना भी बड़ा नाम क्यों ना हो. IPL में खेलना है या देश के लिए, ये प्लेयर की अपनी च्वॉइस होनी चाहिए. यदि वो IPL से ऊपर देश को चुनते हैं, तो अच्छी बात है. लेकिन, अगर वो IPL को चुनते हैं तो उन्हें अपने कॉन्ट्रैक्ट को पूरा निभाना चाहिए. उन्हें कोई बहाना कर जल्दी नहीं निकल जाना चाहिए. खासतौर पर तब जब टीम के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करना बहुत ही अहम हो रहा हो."

HIGHLIGHTS

  • 8 करोड़ में MI ने आर्चर को खरीदा था
  • सिर्फ 2 मैच खेलकर वापस लौटे आर्चर
  • मुंबई इंडियंस को दिया था बड़ा झटका
ipl-updates Jofra Archer mumbai-indians sunil gavaskar ipl ipl-2023 Latest IPL Updates ipl updates in hindi Jofra Archer Injury Update
      
Advertisment