IPL 2023 Stats, Most Sixes: टॉप पर RCB के 2 बैटर, इस टीम के 3 प्लेयर टॉप-10 में शामिल

Top 10 Six hitting List in IPL 2023 : आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस. वो सिर्फ सबसे ज्यादा रन बनाने के ही मामले में नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में भी सबसे आगे हैं. अभी तक 8 पारियों में फाफ डु प्लेसिस 27...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Top 10 Six hitting List in IPL 2023

Top 10 Six hitting List in IPL 2023( Photo Credit : Twitter/IPL)

Top 10 Six hitting List in IPL 2023 : आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस. वो सिर्फ सबसे ज्यादा रन बनाने के ही मामले में नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में भी सबसे आगे हैं. अभी तक 8 पारियों में फाफ डु प्लेसिस 27 छक्के जड़ चुके हैं. इस लिस्ट में उनके ही साथी ग्लेन मैक्सवेल दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 8 पारियों में 23 छक्के जड़े हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के काइल मेयर्स आ चुके हैं. वो अब तक 20 छक्के जड़ चुके हैं. 

Advertisment

टॉप 10 की लिस्ट में केकेआर के तीन खिलाड़ी शामिल

आईपीएल 2023 में अभी तक सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की टॉप 10 लिस्ट में सबसे ज्यादा तीन प्लेयर केकेआर के शामिल हैं. केकेआर के रिंकू सिंह टीम की तरह से सबसे आगे हैं. वो कुल पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 18 छक्के जड़े हैं. वहीं, इस लिस्ट में आठवें नंबर पर वेंकटेश अय्यर हैं. अय्यर ने अब तक 16 छक्के जड़े हैं. तो दसवें नंबर पर कप्तान नीतीश राणा हैं. वो अब तक इस साल 15 छक्के जड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2023: फाइनल के बाद होगी पैसों की बारिश, ये ट्रॉफियां जीतने वाले प्लेयर पाएंगे मोटी रकम

टॉप 10 में शामिल हैं ये अन्य खिलाड़ी

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं सीएसके के शिवम दुबे. दुबे अब तक 19 छक्के जड़ चुके हैं. लिस्ट में पांचवें नंबर पर रिंकू सिंह 18 छक्के जड़ चुके हैं, तो छठें नंबर पर सीएसके के ही रितुराज गायकवाड़ हैं. वो भी अब तक 18 छक्के जड़ चुके हैं. इस लिस्ट में सातवें नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन हैं. उन्होंने अब तक 16 छक्के जड़े हैं. आठवें पर वेंकटेश अय्यर हैं, तो नौंवें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के इकलौते खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर हैं. खास बात ये है कि टॉप 10 की लिस्ट में पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का एक भी खिलाड़ी नहीं है. 

HIGHLIGHTS

  • आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने खिलाड़ियों पर टॉप पर फाफ
  • नंबर एक पर रहने वाले खिलाड़ी को मिलेंगे 12 लाख रुपये
  • टॉप 2 पर आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाजों का कब्जा

 

ipl 2023 stats kkr ipl highlight most Sixes in IPL 2023 Top 10 in IPL ipl-2023 six hitting list Sixers King
      
Advertisment