/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/14/34-2023-06-14t083909361-43.jpg)
ipl 2023 shubhman gill is going to take big responsibility in gt( Photo Credit : Twitter)
IPL 2024: आईपीएल 2023 के सीजन में कमाल धमाल करने वाले गिल को अगले सीजन में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. और मिलनी भी चाहिए क्योंकि जिस तरीके से गिल ने रन बनाए हैं, उसको देखकर तो यही लगता है कि अगर वह नहीं होते तो गुजरात शायद ही फाइनल में पहुंच पाती. बल्लेबाजी की डोर को ऐसे पकड़ा कि आखिर तक नहीं छोड़ा. हालांकि गुजरात की टीम ट्रॉफी भले ही ना जीत पाई हो, लेकिन अपने फैंस के दिल जीतने में ये टीम सफल रही है. इसमें गिल की फॉर्म ने सोने पर सुहागा वाला काम किया है.
यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 से पहले पाकिस्तान ने चली चाल, इन 4 देशों को भेजा निमंत्रण, जानें क्या है पूरा मामला
गिल संभाल सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात टाइटंस चाहता है कि गिल को अगले सीजन में उपकप्तान बनाया जाए. अभी की बात करें तो राशिद खान टीम के उप कप्तान हैं. ऐसा नहीं है कि राशिद खान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. राशिद खान ने भी विकेट अच्छे निकाले और नंबर 3 पर रहे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में. लेकिन गिल एक भारतीय होने के नाते मैदानों और पिचों को अच्छी तरीके से पढ़ सकते हैं. भारत की कंडीशन को समझ सकते हैं. इसलिए टीम उप-कप्तान के तौर पर उन्हें देखना चाहती है.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: विंडीज दौरे से वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटेगी टीम इंडिया, जानें कौन से 15 खिलाड़ी होंगे शामिल!
ऐसा रहा आईपीएल 2023 में गुजरात का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने फाइनल तक का सफर तय किया था. टीम शानदार लय में नजर आ रही थी. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने उन पर आखिरी ओवर में प्रेशर बनाते हुए टीम को पीछे कर दिया. उम्मीद कर रहे हैं कि गुजरात की टीम आईपीएल के अगले सीजन में भी फाइनल तक का सफर तय करेगी. अगर ऐसा हुआ तो ये पहली बार होगा कि कोई नई टीम लगातार तीसरी बार आईपीएल के फाइनल तक गई है.