IPL 2023: इस खिलाड़ी को GT ने खरीदा, और हो गया टीम इंडिया में चयन

आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों को मालामाल कर दिया है. जिन खिलाड़ियों को मोटी रकम मिली है, उनके खुशी की ठिकाना नहीं है. आईपीएल 2023 के लिए हुए ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने सात खिलाड़ियों को खरीदा है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Shivam Mavi

Shivam Mavi ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों को मालामाल कर दिया है. जिन खिलाड़ियों को मोटी रकम मिली है, उनके खुशी की ठिकाना नहीं है. आईपीएल 2023 के लिए हुए ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने सात खिलाड़ियों को खरीदा है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर शिवम मावी को 6 करोड़ रुपए में खरीदा है. आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटंस ने 25 खिलाड़ियों की स्क्वाड को पूरा कर लिया है. जिसमें आठ विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. 

Advertisment

आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटंस ने शिवम मावी को 6 करोड़ की मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा है. शिवम मावी काफी लंबे वक्त से आईपीएल खेल रहे हैं. लेकिन जीटी ने जब आईपीएल 2023 के लिए मावी खरीदा तो बीसीसीआई ने टीम इंडिया में भी टी20 स्क्वाड में उनको शामिल किया है. खास बात यह है कि आईपीएल और टीम इंडिया में शिवम मावी हार्दिक पांड्या की ही कप्तानी में खेलेंगे. बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए जब टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा की तो टी20 इंटरनेशनल स्क्वाड में शिवम मावी का भी नाम शामिल था. 

यह भी पढ़ें: IPL में कमाई के मामले में रोहित शर्मा टॉप पर, जानें धोनी और कोहली का कहां

इंटरव्यू में कहीं ये बातें 

टीम इंडिया में चयन होने के बाद शिवम मावी पीटीआई को इंटरव्यू दिया. पीटीआई से बातचीत करते हुए मावी ने कहा कि हार्दिक पंड्या हर खिलाड़ी का समर्थन करते हैं. हार्दिक शानदार कप्तान हैं. पहले ही प्रयास में आईपीएल चैंपियन बनना बहुत मुश्किल है लेकिन उन्होंने ऐसा कर दिखाया. उन्होंने आगे बढ़कर गुजरात टाइटंस की अगुआई की और टीम को चैंपियन बनाया. मावी ने आगे कहा कि वो अपने प्रदर्शन से हार्दिक पांड्या को निराश नहीं करेंगे. अब देखना है कि शिवम मावी श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाते हैं या फिर नहीं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने इस दिग्गज को अपने साथ जोड़ा, मजबूत हुई फ्रेंचाइजी

ऐसा है मावी का आईपीएल करियर

शिवम मावी के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो मावी अब कर 32 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 8.71 की इकानमी से 30 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है. शिवम मावी आईपीएल में बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो 21 रन खर्च कर मावी का चार विकेट बेस्ट प्रदर्शन के तौर पर रहा है. आपको बता दें कि शिवम मावी काफी खतरनाक गेंदबाजों में से एक रहे हैं. उम्मीद है कि अगर हार्दिक पांड्या उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं तो बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे.  

shivam mavi selected team india indian premier league 2023 hardik pandya ipl-2023 Gujarat Titans Shivam Mavi
      
Advertisment