Sachin met Kohli IPL 2023 : आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज मुंबई इंडियंस और बेंगलुरु (MIvsRCB) का मुकाबला हो रहा है. मुकाबला वानखेड़े के मैदान पर है. मैंच से पहले आईपीएल IPL 2023 ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और वो वीडियो था सचिन और कोहली (Sachin and Kohli) का. इस वीडियो को आते ही सभी फैंस जमकर झूमे लगे. पहले आप ये वीडियो देखिए उसके बाद आपको इसके बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : SRH की जीत पर वायरल हुआ David Warner का ट्वीट, ऐसा क्या लिखा...
विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर ने दी है भारत को नई दिशा
आपने देखा किस तरीके से विराट कोहली सचिन तेंदुलकर (Sachin met Kohli) से मिल रहे हैं. एक वह सचिन (Sachin) जिसने भारतीय क्रिकेट को नई दिशा दी और एक वह कोहली जिसने उस दिशा को आगे बढ़ाया. जब यह दोनों महान खिलाड़ी आपस में मिले तो समझो एक पल रुक सा गया. सभी क्रिकेट फैंस उस पल को बस अपने कैमरे में कैद करने के लिए अपने फोन को जेब से निकालने लगे. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सचिन विराट कोहली से जब मिल रहे हैं तो कितने खुश नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO : इस वजह से उल्टी पैंट पहनकर मैदान पर पहुंच गए थे साहा, वजह कर देगी हैरान
दोनो टीमो के लिए जीतना है जरूरी
मैच की बात करें तो आज दोनों ही टीमों को जीतना जरूरी है. हालांकि बेंगलुरु की टीम प्वॉइंट्स टेबल (IPL 2023) में मुंबई की टीम से ऊपर है. लेकिन प्लेऑफ के लिए टीम को 2 अंक लेना जरूरी है. वहीं मुंबई की बात करें तो हर एक मुकाबला टीम के लिए करो या मरो वाला है. ऐसे में मैच कांटेदार हो सकता है. क्योंकि दोनों ही कप्तान जीत से कम में राजी तो कतई नहीं होने वाले हैं.