/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/23/bcci-ipl-new-rule-impact-player-1663396732-1-1663404690-57.jpg)
ipl 2023 rule change impact player bcci playing XI after the toss( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023 New Rule BCCI : 31 मार्च से आईपीएल 2023 (IPL 2023) का शुभारंभ हो रहा है. पहला मुकाबला कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान हार्दिक पांड्या (GT vs CSK )के बीच में है. दोनों ही टीमें मजबूत हैं. दोनों ही कप्तान जबरदस्त हैं. ऐसे में मुकाबला टक्कर का होता हुआ नजर आएगा. मुकाबला कांटेदार होगा. फैंस को मजा आने वाला है. इस मजे को दोगुना करने के लिए बोर्ड ने भी अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है. एक ऐसे नियम में बदलाव किया गया है, जो कि आईपीएल में एक नया रोमांच पैदा कर देगा.
यह भी पढ़ें:IPL 2023 से पहले हार्दिक की बढ़ी टेंशन, शुरुआती मैच मिस करेगा साउथ अफ्रीका का ये स्टार खिलाड़ी
बीसीसीआई ने किया बड़ा बदलाव
बोर्ड की तरफ से ऐलान किया गया है कि अब आईपीएल 2023 में सभी टीमों के कप्तान टॉस के बाद भी अपनी प्लेइंग 11 चेंज कर सकते हैं. यानी अभी तक यही होता था कि टॉस के बाद कोई भी बदलाव प्लेइंग 11 में नहीं कर सकते थे. पर इस आईपीएल से एक नया अपडेट सभी कप्तानों के लिए है. उम्मींद है कि सभी टीमें इस नए रूल के बाद खुश जरुर हुई होंगी.
फेंस के लिए होगा रोमांच से भरा
वहीं फैंस के लिए बात करें तो उनके लिए किसी रोमांच से कम नहीं होगा. क्योंकि अब लगभग सभी कप्तान दूसरी टीमों की प्लानिंग बिगाड़ने के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे ही. तो ये देखने वाली बात हुआ करेगी कि टॉस में किसका नाम है और मैदान पर किसकी छुट्टी हो गई है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: तो अब इस नाम से बुलाए जाएंगे कायरन पोलार्ड, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों का दी सलाह
इस आईपीएल बीसीसीआई ला रहा है कई नए नियम
आईपीएल 2023 की बात करें तो बीसीसीआई इस बार कई नए नियम ला रहा है. पहले तो डीआरएस को लेकर नया नियम बनाया गया था कि वाईट गेंदों के लिए भी अब डीआरएस के लिए अपील की जा सकती है. ऐसा पहली बार किसी लीग में होने जा रहा है. इससे साफ है कि भारत की ये लीग विश्व क्रिेकेट को नए-नए रास्ते दिखा रही है.