Advertisment

IPL 2023 से पहले हार्दिक की बढ़ी टेंशन, शुरुआती मैच मिस करेगा साउथ अफ्रीका का ये स्टार खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका और गुजरात टाइटंस के विस्फोटक खिलाड़ी डेविड मिलर आईपीएल के शुरुआती कुछ मुकाबले को मिस कर सकते हैं. दरअसल साउथ अफ्रीका की टीम भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप सुपर लीग जगह बनाने के लिए नीदरलैंड से दो मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. आईप

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
HARDIK MILLER

Hardik, Miller( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2023: आईपीएल 2023 का 31 मार्च से आगाज हो रहा है. लेकिन सीजन शुरु होने से पहले हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है. साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) आईपीएल 2023 के शुरुआती मुकाबलों में नजर नहीं आएंगे. दरअसल साउथ अफ्रीका की टीम नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. जिसमें मिलर साउथ अफ्रीका टीम के हिस्सा होंगे. वहीं मिलर ने यह भी खुलासा किया है की गुजरात जायंट्स (Gujarat giants) उनके न खेलने से नाराज है.

साउथ अफ्रीका और गुजरात टाइटंस के विस्फोटक खिलाड़ी डेविड मिलर आईपीएल के शुरुआती कुछ मुकाबले को मिस कर सकते हैं. दरअसल साउथ अफ्रीका की टीम भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप सुपर लीग जगह बनाने के लिए नीदरलैंड से दो मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होने जा रही है. टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में गुजरात की टीम एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. जबकि दूसरी साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज का आगाज भी 31 मार्च से होगा. जबकि दूसरा मुकाबला 2 अप्रैल को खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: WPL 2023: स्मृति मंधाना और एलिस पेरी नहीं कर पाईं कमाल, फिर टूटा RCB का चैंपियन बनने का सपना

मिलर ने पोटचेफ्सट्रूम में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'वे (गुजरात टाइटंस) वास्तव में परेशान थे.  अहमदाबाद में खेलना हमेशा बड़ी बात होती है, खासकर चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में. मैं इसे लेकर थोड़ा निराश हूं, लेकिन हरा और सोना पहनना हमेशा एक बड़ा विशेषाधिकार और सम्मान रहा है और हमें नीदरलैंड के खिलाफ उन दो मैचों में कुछ काम करने को मिला है, इसलिए मुझे लगता है कि एक मजबूत टीम सबसे अच्छी टीम जिसे हम चुन सकते हैं निश्चित रूप से आगे बढ़ने का रास्ता है. मुझे एक मैच की कमी खलेगी इसलिए चाहे मैं थोड़ा निराश हूं या नहीं, प्रक्रिया हो चुकी है.'

यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले KKR के इस मिस्ट्री बॉलर ने बरपाया कहर, 7 ओवर में बिना एक भी रन दिए झटके 7 विकेट

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings hardik pandya ipl 2023 ipl-news-in-hindi chennai-super-kings-vs-gujarat-titans hindi ipl news sports news in David Miller david miller ipl 2023 csk-vs-gt indian premier league 2023 hardik pandya indian premier league
Advertisment
Advertisment
Advertisment