logo-image

IPL 2023 : जो ना कर पाए रोहित-धोनी, वो KING कोहली ने कर दिखाया, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

IPL 2023 Virat Kohli World Record : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच IPL 2023 का 60वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Updated on: 14 May 2023, 04:32 PM

highlights

  • विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
  • RCB के लिए खेले हैं 250 T-20 मैच
  • आज 18 रन पर आउट हुए कोहली

नई दिल्ली:

IPL 2023 Virat Kohli World Record : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच IPL 2023 का 60वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर फाफ डु प्लेसिस ने बैटिंग का फैसला किया. जहां, ओपनिंग करने मैदान पर उतरे विराट कोहली ने इतिहास रच दिया. कोहली टी-20 क्रिकेट में एक टीम के लिए 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. दिग्गज 2008 से अब तक RCB का हिस्सा है और वह लगातार अपनी टीम के लिए अहम प्रदर्शन कर रहे हैं. 

Virat Kohli का वर्ल्ड रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में RCB टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है. जहां, पहले विकेट के लिए Virat Kohli और फाफ डु प्लेसिस के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई. मगर कोहली 18(19) रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. लेकिन मैदान पर उतरते ही विराट ने इतिहास रच दिया और वह एक ही टीम के लिए 250 T20 मैच खेलने वाले पहले व एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं. दरअसल, 2008 में यंगस्टर के रूप में RCB में शामिल हुए विराट कोहली आज तक इसी टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने RCB के लिए IPL में 235 और चैंपियंस लीग में 15 मैच खेले हैं. 

कोहली इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं, क्योंकि उन्होंने अब तक IPL के 235 मैचों में 129.29 की स्ट्राइक रेट और 36.40 के औसत से 7062 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 50 अर्धशतक निकले हैं. 

ये भी पढ़ें : VIDEO : दौड़ भी नहीं पा रहे MS Dhoni, वायरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल

दूसरे नंबर पर हैं धोनी

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है. उन्होंने CSK के लिए 240 मैच खेले हैं. इनके बाद तीसरे नंबर पर नार्टिंघमशायर के लिए खेलने वाले समित पटेल का नाम आता है, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 220 T20 मैच खेले हैं. चौथे नंबर पर मौजूद कीरोन पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के लिए 211 मैच खेले हैं.