New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/14/ms-dhoni-viral-video-65.jpg)
ipl 2023 ms dhoni latest heart breaking viral video ms dhoni can not ( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ipl 2023 ms dhoni latest heart breaking viral video ms dhoni can not ( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023 CSK vs KKR : आईपीएल 2023 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ रही है. रविवार रात CSK अपने घरेलू मैदान पर KKR से भिड़ेगी. मगर इस बीच कप्तान एमएस धोनी की एक वीडियो सामने आई है, जिसे देखकर आप भी मायूस हो जाएंगे. माही का एक वीडियो सामने आया है, जिसे वह लंगड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. दिग्गज को इस हाल में देखकर आपको भी निराशा होगी. धोनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसपर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
लंगड़ाते दिखे धोनी
He is limping, unable to run
— MahiEra (@themahiera) May 13, 2023
That knee is hurting him a lot
1 match rest karle Dhoni bhai , baaki log sambhaal lengepic.twitter.com/vstIgu24EE
MS Dhoni चेन्नई सुपर किंग्स की आन-बान और शान हैं. 41 साल के इस दिग्गज ने इस सीजन भी अपने फैंस को निराश नहीं किया है और जब भी उन्हें मौका मिला है छक्के जड़े हैं. मगर, इस बीच धोनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शॉट खेलने के बाद दौड़ भी नहीं पा रहे हैं और लंगड़ाते नजर आ रहे हैं. अपने स्टार खिलाड़ी को इस हाल में देखकर फैंस बेहद निराश हैं और सोशल मीडिया पर माही को रेस्ट देने की बात की जा रही है.
इस सीजन देखा गया है कि माही बतौर विकेटकीपर पूरे 20 ओवर मैदान पर बिता रहे हैं. लेकिन वो बैटिंग में बहुत पीछे 7 नंबर तक आते हैं. गौर करने वाली बात ये भी है कि यदि MS Dhoni रेस्ट लेते हैं, तो टीम की कप्तानी कौन करेगा? ये एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब चेन्नई को जल्द से जल्द तलाशना होगा.
ये भी पढे़ं : IPL 2023 : लखनऊ के मैच में फिर बवाल, गंभीर के खिलाड़ी को चेतावनी, क्लासेन पर लगा जुर्माना
पूरी तरह से फिट नहीं हैं MS Dhoni
IPL 2023 में भले ही एमएस धोनी सारे मैच खेल रहे हैं, लेकिन वह पूरी तरह फिट नहीं हैं. पिछले दिनों सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी बताया था कि, MS Dhoni का घुटना पूरी तरह ठीक नहीं है. इसके बाद भी वे खेल रहे हैं.
थाला ने भी अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर कहा था कि, चोट के कारण ही मैं निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर रहा हूं, लेकिन मुझे मेरा काम पता है और मैं इसे करता रहूंगा.
बताते चलें, IPL 2023 में माही ने अब तक 11 मैचों में 204.26 की स्ट्राइक रेट से 96 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 छक्के जड़े हैं और 3 लगाए हैं.
HIGHLIGHTS